scriptलाठी भाटा जंग: पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग, 6 गंभीर घायल | Lathi Bhata Jang In Tonk Bloody Conflict Due To Old Rivalry 6 Seriously Injured | Patrika News
टोंक

लाठी भाटा जंग: पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग, 6 गंभीर घायल

Rajasthan News: सभी गंभीर घायलों की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल टोंक के लिए रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुराने घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ था।

टोंकDec 03, 2024 / 10:36 am

Akshita Deora

Tonk News: टोंक के निवाई उपखंड क्षेत्र गांव कैथूनिया उर्फ अहमदपुरा में आपसी रंजिश को लेकर सांसी समाज के दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग में छह जने गंभीर घायल हो गए जिससे घटनास्थल पर कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल सदर पुलिस को खूनी संघर्ष की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ते के साथ सदर थानाधिकारी जयमल सिंह गांव कैथूनिया पहुंचे और पुरानी रंजिश के विवाद में सभी घायलों को एबुलेंस से उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आए। जहां आधा दर्जन लहुलुहान घायलों की चीख-पुकार सुनकर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए।
इसी दौरान घायलों के परिजन व समर्थक अस्पताल में एकत्रित हो जाने से पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। सदर थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव अहमदपुरा उर्फ कैथूनिया में सांसी समाज के दो परिवारों में पुरानी रंजिश के चलते पहले कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दो पक्षों में हुई कहासुनी लाठी भाटा जंग में बदल गई। जिससे एक पक्ष के पांच जने और दूसरे पक्ष का एक जना गंभीर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

नोटों की बारिश करके अब ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन करते हैं ठगी, ठगों ने बदला तरीका, वीडियो आया सामने

सभी घायलों को निवाई सीएचसी लोगों लेकर आए। एक पक्ष के सीता पत्नी प्रहलाद सांसी, सोना पत्नी नरेश सांसी, सुमित्रा पत्नी श्योसहाय सांसी, नरेश पुत्र प्रहलाद सांसी, प्रहलाद पुत्र मनया सांसी और दूसरे पक्ष के प्रवीण पुत्र प्रहलाद सांसी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी गंभीर घायलों की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल टोंक के लिए रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुराने घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ था। अब गांव में शांति का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

Hindi News / Tonk / लाठी भाटा जंग: पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग, 6 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो