इसी दौरान घायलों के परिजन व समर्थक अस्पताल में एकत्रित हो जाने से पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। सदर थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव अहमदपुरा उर्फ कैथूनिया में सांसी समाज के दो परिवारों में पुरानी रंजिश के चलते पहले कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दो पक्षों में हुई कहासुनी लाठी भाटा जंग में बदल गई। जिससे एक पक्ष के पांच जने और दूसरे पक्ष का एक जना गंभीर घायल हो गए।
सभी घायलों को निवाई सीएचसी लोगों लेकर आए। एक पक्ष के सीता पत्नी प्रहलाद सांसी, सोना पत्नी नरेश सांसी, सुमित्रा पत्नी श्योसहाय सांसी, नरेश पुत्र प्रहलाद सांसी, प्रहलाद पुत्र मनया सांसी और दूसरे पक्ष के प्रवीण पुत्र प्रहलाद सांसी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी गंभीर घायलों की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल टोंक के लिए रेफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुराने घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ था। अब गांव में शांति का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।