scriptकार्य का बहिष्कार कर वकीलों ने की हड़ताल | Lawyers strike boycott of work | Patrika News

कार्य का बहिष्कार कर वकीलों ने की हड़ताल

locationटोंकPublished: Mar 31, 2017 07:19:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

मालपुरा. विधि आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में शुक्रवार को न्यायालय में अभिभाषकों ने कार्य का बहिष्कार किया।

tonk

मालपुरा अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में हड़ताल कर प्रदर्शन करते वकील।

मालपुरा. विधि आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में शुक्रवार को न्यायालय में अभिभाषकों ने कार्य का बहिष्कार किया।अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि काम में लापरवाही करने, अनुशासन तोडऩे पर वकीलों पर कार्रवाई, वकीलों को उपभोक्ता आयोग द्वारा तय नियमों के मुताबिक मुवक्किलों को हर्जाना देना, जज व न्यायिक पदाधिकारी द्वारा लापरवाही आदि का प्रावधान बनाया जा रहा है।
 ऐसे विधेयक के लागू होने से वकीलों की संस्थाएं ऐसे लोगों के नियत्रंण में होगी, जिनका वकालत से कोई सम्बन्ध नहीं है। इसका अभिभाषक संघ विरोध करता है। इस मौके पर चन्दनमल जैन, रवि कुमार जैन, सुरेन्द्र मोहन जैन, परशुराम चौधरी, प्रेमप्रकाश सैनी, राजेन्द्र राजपुरोहित, राजेन्द्र तिवाड़ी, शशी जैन, गीता वालिया आदि ने कार्य का बहिष्कार कर हाथों पर सफेद पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो