नवनिर्मित पंचायत भवन की नींव में दिखा रिसाव, निर्माण में गड़बड़ी पर जांच करने पहुंची टीम
टोंकPublished: Sep 22, 2023 11:14:47 am
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आ रही है। नियमित मॉनीटरिंग के अभाव में सम्बन्धित फर्म घटिया निर्माण कार्य कर रही है। इससे लोगों में नाराजगी है। शिकायत की गई तो जांच शुरू की गई है।


नवनिर्मित पंचायत भवन की नींव में दिखा रिसाव, निर्माण में गड़बड़ी पर जांच करने पहुंची टीम
मालपुरा. उपखंड के डिग्गी में उप तहसील कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन नए ग्राम पंचायत भवन में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर के द्वारा गठित की गई टीम ने पहुंचकर नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण कर जांच की । वहीं निर्माण सामग्री के सैंपल लिए गए। लैब रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।