scriptLeakage again in the scrore valve: fields become ponds due to ignoranc | स्क्रॉर वॉल्व में फिर लीकेज: अनदेखी से खेत बने तलैया | Patrika News

स्क्रॉर वॉल्व में फिर लीकेज: अनदेखी से खेत बने तलैया

locationटोंकPublished: Jul 03, 2023 09:43:14 pm

Submitted by:

rakesh verma

टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की अनदेखी के बीच 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एमएस ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से ५ किमी. दूर राइजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व के निकट आए लीकेज से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है।

स्क्रॉर वॉल्व में फिर लीकेज: अनदेखी से खेत बने तलैया
टोडारायसिंह बीसलपुर जयपुर मैन सर्विस लाइन में रिसाव से तलैया बने खेत।
टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की अनदेखी के बीच 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एमएस ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से ५ किमी. दूर राइजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व के निकट आए लीकेज से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है। इधर, विभागीय अनदेखी व सबंधित संवेदक कम्पनी की लापरवाही के बीच बीते २४ घण्टों में व्यर्थ बहते पानी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने से आस पास के खेत तलैया बन गए है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.