पीएचसी व पशु चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर जारी किए पट्टे
पीएचसी व पशु चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर जारी किए पट्टे

पीपलू (रा.क.). ग्राम पंचायत झिराना में सरपंच अशोक राव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय पशु चिकित्सालय झिराना को पट्टा जारी किया गया हैं। झिराना सरपंच अशोक राव ने बताया कि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय पशु चिकित्सालय झिराना के भवन निर्माण के लिए पूर्व में बजट आवंटित किया गया था, लेकिन उस समय भूमि का पट्टा नहीं होने से बजट विभाग को लौटा दिया गया था।
ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि अब ग्राम पंचायत ने दोनों को ही जिला परिषद से अनुमोदन करवाते हुए पट्टा जारी कर दिया हैं। साथ ही सरपंच अशोक राव ने बताया कि विधायक प्रशांत बैरवा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन देकर दोनों ही चिकित्सालयों के लिए फिर से बजट आवंटित किए जाने की मांग की गई हैं। इस दौरान उपप्रधान दुर्गा देवी राव, ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव, उपसरपंच महेंद्र, जगदीश चौपड़ा, नंदलाल काला, हीरालाल काला, चौथमल चौपड़ा, श्योजी रूवाला, दधिशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
सोशल ऑडिट में 14 कार्यों का किया भौतिक सत्यापन
निवाई. सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी के निर्देशानुसार पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खिडग़ी को सोशल ऑडिट टीम द्वारा निरीक्षण कर कार्यों के रिकॉर्ड की जांच व भौतिक सत्यापन किया गया। ब्लॉक संसाधन व्यक्ति गिर्राज प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत में 1अप्रैल 2020 से 22 जनवरी 2021 तक की अवधि में स्वीकृत कार्यों का पूर्ण व अपूर्ण कार्य की प्रगति ग्राम विकास अधिकारी नेहनुराम गुर्जर से चर्चा करके ऑडिट टीम ने रिकॉर्ड के अनुसार उक्त अवधि में हुए कार्यों की जांच व निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 14 कार्यों का होना पाया गया।
इस दौरान टीम ने ग्राम पंचायत के चारागाह में नवीन नाड़ी निर्माण कार्य किवाड़ा, खेल मैदान विकास कार्य, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय, चुन्नी पत्नी गोपाल के प्रधानमंत्री आवास कार्य सहित अन्य कार्य का निरीक्षण एवं रिकॉर्ड की जांच व बौद्धिक सत्यापन किया गया। इस अवसर पर अर्जुन गौतम, शिवदयाल कुम्हार, शिवजीलाल रेगर, दयाराम कुम्हार, विक्रम कुमार, ग्राम विकास अधिकारी नेहनुराम गुर्जर उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज