scriptशराब माफिया ने थानाधिकारी समेत पुलिस दल पर किया हमला | Liquor mafia attacked police team including police officer | Patrika News

शराब माफिया ने थानाधिकारी समेत पुलिस दल पर किया हमला

locationटोंकPublished: Dec 20, 2020 08:49:47 pm

Submitted by:

Vijay

वाहन तोड़ा, हमले में चार पुलिसकर्मियों समेत 6 जने घायल8 आरोपी गिरफ्तार, 100लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त, 25-30जनों पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

शराब माफिया ने थानाधिकारी समेत पुलिस दल पर किया हमला

शराब माफिया ने थानाधिकारी समेत पुलिस दल पर किया हमला


देवली. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम में शनिवार रात्रि को अवैध हथकढ़ शराब की सूचना पर कार्रवाई करने प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी के साथ गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। करीब 25-30 महिला-पुरुषों ने सामूहिक हमला कर दो आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया। हमले में देवली थाने के चार पुलिस कर्मियों समेत दो आरोपी भी घायल हुए है। पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 4 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रशिक्षु आरपीएस एवं थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि पुलिस शनिवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी, जिसमें पुलिस निरीक्षक राजूराम मय हैड कांस्टेबल अमरचन्द ,कांस्टेबल गजेन्द्र,राहुल, कालुराम, दीपक, हंसराज, मनराज, रजिया गए थे, जिन्होंने रघुनाथपुरा ग्राम में मकान के पीछे बने बाड़े में दबिश मारी। इस दौरान अवैध हथकढ़ शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने करीब 100 लीटर अवैध हथकढ़ शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर दो सगे भाइयों मनराज व धनराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस आरोपियों को लेकर रवाना हो रही थी, इस दौरान 25-30 महिला-पुरुष ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को घेर लिया और पथराव कर पुलिस की गिरफ्त से दोनों युवकों को छुड़ाकर ले गए।पुलिस पर किए गए हमले में पुलिसकर्मी हंसराज जाट, मनराज जाट, गजेंद्र व राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दो आरोपियों के भी चोट लगने से घायल हुए है, जिनका राजकीय चिकित्सालय में उपचार करवाया गया। बाद में अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर दोबारा दबिश दी गई। इस दौरान दो शराब माफिया और पुलिस पर हमला करने वाले आधा दर्जन महिला पुरुषों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। रघुनाथपुरा ग्राम निवासी राजेंद्र मीणा, राजू मीणा, सोनी राम मीणा, शेर सिंह, भोजराज, कैलाश, जुगराज, मान सिंह सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ नामजद विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो