script

1 करोड़ 84 लाख मेें छूटी करेड़ा-मोरभाटियान शराब दुकान की बोली

locationटोंकPublished: Mar 04, 2021 09:20:09 pm

Submitted by:

pawan sharma

शराब दुकानों की ई-नीलामी में बुधवार को प्रथम चरण में सबसे मंहगी बोली मालपुरा सर्कल के करेडा-मोरभाटियान स्थित दुकान की लगी है। इस दुकान पर रिर्जव प्राइज 99 लाख 81 हजार 720 रुपए के बाद से पांच हजार के अन्तराल में बोली लगाई गई। इस दुकान की अंतिम बोली 1 करोड़ 84 लाख 91 हजार 720 रुपए पर बंद हुई।

1 करोड़ 84 लाख मेें छूटी करेड़ा-मोरभाटियान शराब दुकान की बोली

1 करोड़ 84 लाख मेें छूटी करेड़ा-मोरभाटियान शराब दुकान की बोली

टोंक. जिले में नई आबकारी नीति 2021-222 के तहत शराब दुकान अनुज्ञापत्र के लिए ई-नीलामी के जरिए दिए जा रहे है। जिले की 173 दुकानों के लिए पांच चरणों के जरिए ई-नीलामी की जा रही है। प्रथम चरण में 32 दुकानों की बुधवार को हुई। नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदकों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई। नीलामी गुरुवार सुबह 4 बजे तक चली।
जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि शराब दुकानों की ई-नीलामी में बुधवार को प्रथम चरण में सबसे मंहगी बोली मालपुरा सर्कल के करेडा-मोरभाटियान स्थित दुकान की लगी है। इस दुकान पर रिर्जव प्राइज 99 लाख 81 हजार 720 रुपए के बाद से पांच हजार के अन्तराल में बोली लगाई गई। इस दुकान की अंतिम बोली 1 करोड़ 84 लाख 91 हजार 720 रुपए पर बंद हुई।

यादव ने बताया कि इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर टोंक की दूकान नम्बर एक की 1 करोड़ 67 लाख 34 हजार 360 की उच्चतम बोली लगाई गई। इस दुकान के लिए 82 लाख 29 हजार 360 रुपए रिजर्व प्राइज रखी गई थी। यादव ने बताया कि इसी तरह तीसरे नम्बर पर मालपुरा सर्कल के पचेवर की दूकान के लिए 1 करोड़ 70 लाख 1 हजार 280 की उच्चतम बोली लगाई गई। इस दुकान के लिए 1 करोड़ 15 लाख 76 हजार 281 रिजर्व प्राइज रखी गई थी। सभी दुकानों की बोलियों में अंतिम बोली तक प्रत्येक बोली पांच हजार के अन्तराल में बढ़ाकर लगाई गई।
द्वितीय चरण: शुरू हुई ई-नीलामी
आबकारी अधिकारी यादव ने बताया कि शराब दुकानों के आवंटन को लेकर दूसरे चरण में 34 दुकानों के लिए गुरुवार को ई-नीलामी शुरू हुई। इस में 173 आवेदकों ने बोली में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाया है। यादव ने बताया कि शेष चरणों के लिए ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है।
राजस्व मिला: 6 करोड़ 86 लाख 55 हजार का
यादव ने बताया कि प्रथम चरण के लिए हुई ई-नीलामी में 35 करोड़ 31 लाख 92 हजार 640 रुपए की कुल बोली लगी है, जिसमें से रिजर्व प्राइज को छोडकऱ आबकारी विभाग टोंक को बोली से 6 करोड़ 86 लाख 55 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो