scriptTonk-Sawai Madhopur Election LIVE: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट के लिए जिले में मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चूकी है, थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होने वाली है | Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2019 Live Update | Patrika News

Tonk-Sawai Madhopur Election LIVE: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट के लिए जिले में मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चूकी है, थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होने वाली है

locationटोंकPublished: Apr 29, 2019 08:55:12 am

Submitted by:

pawan sharma

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha क्षेत्र के 19 लाख 45 हजार 992 मतदाता मतदान करेंगे। इस सीट से 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2019 Live Update

lok sabha election 2019: टोंक-सवाईमाधोपुर सीट के लिए जिले में मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चूकी है, थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होने वाली है

Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2019 में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। इसके लिए मतदान दल रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से रवाना हुए। उन्हें कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
शाम तक सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान की तैयारी की। चुनाव में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 45 हजार 992 मतदाता मतदान करेंगे।

इस सीट से 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले में 4 हजार 656 कर्मचारी चुनाव कराएंगे। मॉनीटरिंग के लिए 102 माइक्रोऑब्जर्वर तैनात होंगे। जिले में 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सहित कुल 3 हजार 500 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, 15 कम्पनी सीपीएफ एवं 2 कम्पनी आरएसी की लगाई गई है।
ये है मतदाता
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से 29 अप्रेल को होने वाले चुनाव में 19 लाख 39 हजार 643 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें टोंक जिले में कुल 10 लाख 2 हजार 316 मतदाता है।

इसमें पुरुष 5 लाख 19 हजार 527 तथा महिला मतदाता 4 लाख 8 2 हजार 78 9 है। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में कुल 9 लाख 37 हजार 327 मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख एक हजार 3 तथा महिला मतदाता 4 लाख 36 हजार 324 है।

सार्वजनिक अवकाश घोषित
जिला मजिस्ट्रेट आर.सी.ढेनवाल ने लोकसभा आम चुनाव -2019 के तहत मतदान दिवस पर सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

इसी प्रकार जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों में काम करने वाले श्रमिकों का मतदान दिवस पर अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मतदान दिवस की एवज में आगामी गुरुवार 2 मई को कार्य दिवस रखा जाए। मतदान दिवस का अवकाश अवैतनिक रहेगा।

आदर्शबूथ पर जाएंगे 1505 वोटर
निर्वाचन विभाग ने जलदाय विभाग कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र को आदर्श केन्द्र बनाया है। यहां मतदान केन्द्र संख्या 98 की सजावाट की गईहै। यहां 1505 मतदान मतदान करेंगे। इसमें पुरुष 775 तथा महिला 740 है।

सूखा दिवस रहेगा
लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत शनिवार को बैठक हुई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी.ढेनवाल ने मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी सहित आधारभूत सुविधाएं पूरी करने को कहा।

उन्होंने बताया कि मतदान दिवस एवं उसके एक दिन पहले सूखा दिवस घोषित किया जाता है। ऐसे में ध्यान रखा जाए कि सूखा दिवस की पालना पूरी हो।

विधानसभा क्षेत्र महिला पुरुष
मालपुरा 118 96 3 126 345
निवाई 102073 130192
टोंक 1126 56 118 6 74
देवली-उनियारा 129231 138 56 2


गंगापुर सिटी 1098 8 6 129195
बामनवास 1046 8 4 121235
सवाईमाधोपुर 115221 128 438
खण्डार 106 536 121242

फैक्ट फाइल
कुल बूथ 1105
संवेदनशील बूथ- 326
कर्मचारी लगे हैं- 4656
एएसपी स्तर के अधिकारी – 4
पुलिसकर्मी कुल – 3500
टोंक जिले में कुल मतदाता- 1002316
सवाईमाधोपुर जिले में कुल – 937327

Read Latest Rajasthan News in Hindi on Patrika. Also know about Rajasthan Lok Sabha Election Results 2019 News. Tonk News और साथ ही दूसरे शहरों से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो