scriptभगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नगर भ्रमण करा भगवान के विगृह को स्थापित कर उतारी आरती | Lord Jagannath's Rath Yatra made city tour | Patrika News

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नगर भ्रमण करा भगवान के विगृह को स्थापित कर उतारी आरती

locationटोंकPublished: Jul 16, 2018 09:54:03 am

Submitted by:

pawan sharma

दोपहर में विश्राम के दौरान दिनभर श्रद्धालु महिला पुरुष भजनों की धुनों पर झूमते नाचते दिखाई दिए।

Lord Jagannath Rath Yatra

उनियारा. कस्बे में शनिवार को रथयात्रा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

उनियारा. कस्बे में शनिवार को रथयात्रा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुरी के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तर्ज पर कस्बे के श्रीचारभुजानाथ की रथयात्रा भजन कीर्तन करते बैण्डबाजे के साथ निकाली गई।
रथयात्रा सुबह 9 बजे मंदिर से रवाना हुई, जो मुख्य बाजार, ककोड़ गेट होती हुई नैनवां रोड स्थित शिव मंदिर पहुंची। जहां दोपहर में भगवान ने विश्राम किया। इस दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे। शाम को यात्रा फिर से उक्त मार्ग से होती हुई श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची।
जहां भगवान के विगृह को स्थापित कर आरती उतारी गई। रथयात्रा में पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया, रमेश बढ़ाया, जगदीश साहू, लक्ष्मीकांत आंकड़, विश्वनाथ सिंह नरूका, गीता सत्संग मण्डल के रामस्वरूप शर्मा, कृष्ण बिहारी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकरलाल ठाडा, गणेश जोशी, नमोनारायण गौतम, मनोज शर्मा, पंकज शर्मा अािद शामिल थे।
इससे पूर्व रथयात्रा कुछ देर के लिए मुख्य बाजार में विश्राम किया गया। साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया। जबकि दोपहर में विश्राम के दौरान दिनभर श्रद्धालु महिला पुरुष भजनों की धुनों पर झूमते नाचते दिखाई दिए।

कलशों की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली

पीपलू. मेहरा कीर मोहल्ले में शिव मंदिर में गणेश मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को श्रीबिहारी नाथ मंदिर में 61 कलशों की पूजा अर्चना कर बैण्डबाज के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर मंगल कलश धारण कर गीत गाती व श्रद्धालु जयकारे लगाते चल रहे थे, जो शिव मंदिर पहुंची। हीरालाल, भंवर लाल, बद्री मेहरा, रामदेव, छीतर, लडडू, चान्दमल, बाबू, नारायण, राजाराम, हरपाल, चिरंजीलाल, रामलाल मेहरा आदि शामिल थे।
ठाकुरजी की रथयात्रा निकाली
टोंक. अरनियानील गांव में पांच दिवसीय भगवान नृसिंह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। इस मौके पर गांव में ठाकुरजी की रथयात्रा निकाली गई। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए।
रथयात्रा नृसिंह मन्दिर से रवाना होकर फिर से नृसिंह मन्दिर पहुंची। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच भगवान नृसिंह समेत गरुड़, राधाकृष्ण व अन्य मूर्तियों को विराजमान किया गया। शाम को महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस मौके पर कैलाश यादव, बिशनलाल, मोती यादव, नारायणसिंह, रामकिशन, गंगाधर यादव, श्योजीलाल, सीताराम, रामदयाल, श्योदान, किशनलाल यादव, छीतर, श्रीराम आदि थे।
रथयात्रा महोत्सव मनाया

टोडारायसिंह. कस्बे स्थित श्रीचारभुजा मंदिर में शनिवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिला मण्डल की ओर से मंदिर में दिनभर हरि कीर्तन व रामधुन का आयोजन हुआ। समिति के सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत भगवान के आम रस व चावलों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया तथा देर शाम महाआरती की।

ट्रेंडिंग वीडियो