scriptMade people aware by taking out vote procession | वोट बारात निकालकर लोगों को किया जागरूक, छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बन आकर्षण बनी | Patrika News

वोट बारात निकालकर लोगों को किया जागरूक, छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बन आकर्षण बनी

locationटोंकPublished: Nov 08, 2023 04:31:42 pm

Submitted by:

pawan sharma

गांव चतुर्भुज की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से रिटर्रिंग अधिकारी निवाई रविकांत ङ्क्षसह के निर्देश पर मतदाता जागरुकता के लिए वोट बरात निकाली गई।

 

वोट बारात निकालकर लोगों को किया जागरूक, छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बन आकर्षण बनी
वोट बारात निकालकर लोगों को किया जागरूक, छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बन आकर्षण बनी
गांव चतुर्भुज की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से रिटर्रिंग अधिकारी निवाई रविकांत ङ्क्षसह के निर्देश पर मतदाता जागरुकता के लिए वोट बरात निकाली गई। पीईईओ विनोद कुमार तिवाड़ी ने बताया कि स्वीप योजना के तहत चतुर्भुजपुरा गांव से मतदाताओं का मतदान की ओर रुझान बढ़ाने के लिए एक अनूठी वोट बारात गांव के मुख्य मार्गों से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। स्कूल की दो छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बनकर बारात का आकर्षण बनी हुई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं, स्कूली छात्राएं मंगलगान करते चल रही थी। मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.