वोट बारात निकालकर लोगों को किया जागरूक, छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बन आकर्षण बनी
टोंकPublished: Nov 08, 2023 04:31:42 pm
गांव चतुर्भुज की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से रिटर्रिंग अधिकारी निवाई रविकांत ङ्क्षसह के निर्देश पर मतदाता जागरुकता के लिए वोट बरात निकाली गई।


वोट बारात निकालकर लोगों को किया जागरूक, छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बन आकर्षण बनी
गांव चतुर्भुज की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से रिटर्रिंग अधिकारी निवाई रविकांत ङ्क्षसह के निर्देश पर मतदाता जागरुकता के लिए वोट बरात निकाली गई। पीईईओ विनोद कुमार तिवाड़ी ने बताया कि स्वीप योजना के तहत चतुर्भुजपुरा गांव से मतदाताओं का मतदान की ओर रुझान बढ़ाने के लिए एक अनूठी वोट बारात गांव के मुख्य मार्गों से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। स्कूल की दो छात्राएं दूल्हा- दुल्हन बनकर बारात का आकर्षण बनी हुई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताएं, स्कूली छात्राएं मंगलगान करते चल रही थी। मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया।