जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लॉक लेवल पर आयोजित कार्यक्रम पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के निर्देशन में करवाएं जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के पूर्ण भर चुके जलाशयों पर महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम ब्लॉक देवली की ग्राम पंचायत राजमहल,
बीसलपुर बांध पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विकास अधिकारी देवली एवं बीसलपुर बांध के अधिशाषी अभियंता द्वारा सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावें। इसके अलावा सभी ब्लॉक पर पूर्ण भरे हुए 7 बांधों तथा ग्राम स्तर पर 11 बांधों पर जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, काश्तकारों आमजन, संस्थाओं की अधिकाधिक सहभागिता हो। साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी इन कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करें।
इन पर होंगे कार्यक्रम
राजस्थान जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति टोंक में चंदलाई बांध, पंचायत समिति निवाई में माशी बांध,पंचायत समिति पीपलू में दौलत सागर बांध, पंचायत समिति देवली में पनवाड़ सागर बांध, पंचायत समिति उनियारा में गलवा बांध, पंचायत समिति टोडारायसिंह में ढीबरु सागर बांध एवं पंचायत समिति मालपुरा में टोरड़ी सागर बांध पर प्रात: 11:30 बजे कार्यक्रम आयोजित होंगे।