माली समाज ने कहा , टिकट नही तो वोट नही , टोंक जिले में एक सीट पर हो हमारा उम्मीदवार
टोंकPublished: Oct 14, 2023 08:17:59 pm
विधानसभा चुनाव में टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों में से किसी भी एक सीट पर कांग्रेस-भाजपा द्वारा माली समाज को देने की मांग की है। यदि दोनों पार्टियां समाज की मांग को नजरअंदाज करती है तो समाज टिकट नहीं तोए वोट नहीं के निर्णय पर कायम रहेगा।


माली समाज ने कहा , टिकट नही तो वोट नही , टोंक जिले में एक सीट पर हो हमारा उम्मीदवार
टोंक. विधानसभा चुनाव में टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों में से किसी भी एक सीट पर कांग्रेस-भाजपा द्वारा माली समाज को देने की मांग को लेकर शनिवार को टोंक जिला माली समाज की युवा संसद का आयोजन महादेवाली छात्रावास में किया गया। इस अवसर पर माली समाज के संरक्षक कमलेश सिंगोदिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले की टोंक सहित टोड़ा-मालपुरा एवं उनियारा-देवली एवं निवाई विधानसभा सभा क्षैत्रों में माली (सैनी) समाज की 1 लाख 75 हजार के लगभग आबादी है, जिसमें लगभग 1 लाख 25 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते है। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षैत्र टोंक में माली समाज के 30 हजारए टोड़ा-मालपुरा में 40 हजारए वहीं देवली-उनियारा में 25 हजार तथा निवाई-पीपलू में लगभग 30 हजार माली मतदाता है।