scriptजोधपुरिया देवजी के मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया सम्मानित | Many competitions held in Jodhpur fair | Patrika News

जोधपुरिया देवजी के मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया सम्मानित

locationटोंकPublished: Feb 03, 2020 03:22:23 pm

Submitted by:

pawan sharma

देवधाम जोधपुरिया स्थित भगवान श्री देवनारायण के लक्खी मेले को लेकर घुड़दौड़, घोडी चाल, पुरुष दौड़ एवं नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जोधपुरिया देवजी के मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया सम्मानित

जोधपुरिया देवजी के मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया सम्मानित

निवाई. देवधाम जोधपुरिया स्थित भगवान श्री देवनारायण के लक्खी मेले को लेकर घुड़दौड़, घोडी चाल, पुरुष दौड़ एवं नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें घुड दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंवरपाल गुर्जर खेडिय़ा व द्वितीय स्थान किशन गुर्जर सुनारा, घोड़ी चाल में प्रथम स्थान कंवरपाल गुर्जर खेडिय़ा व द्वितीय स्थान पर रामअवतार कोली मनोहरपुरिया, पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान पर खुशीराम गुर्जर रजवास व द्वितीय स्थान पर लोकेश गुर्जर खेड़ा रहे है।
उन्होंने बताया कि नाल प्रतियोगिता में राजारामजी रेंकवाल फौजी गोठड़ा तहसील बौंली सवाईमाधोपुर ने एक क्विंटल नाल उठाकर प्रथम स्थान पर विजेता रहे है। मनराज डोई डूंगरी ने 8 0 किलो नाल उठाकर द्वितीय स्थान व दिनेश सिंह गुर्जर जलालपूरा ने 70 किलो नाल उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त करके पुरस्कार विजेता रहे है।
प्रतियोगिता में सहायोगी हिम्मतसिंह गुर्जर रवासा को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सभी विजेता उपविजेताओं को ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञानसिंह खाटरा, महामंत्री सवाईभोज गुर्जर एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर द्वारा पारितोषिक वितरण करके सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञानसिंह खाटरा ने कहा कि समाज के विकास के लिए बालिका शिक्षा महत्वपूर्ण है। हर क्षैत्र में विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है।
इस दौरान निर्णायक मंडल में सरपंच रेवत सिंह, कैलाश बागड़ी, श्रवण भोपा, रामकरण हरसाना, शिवदयाल गुर्जर, भेरुलाल छावड़ी, भगवान बागड़ी, भंवरलाल बागड़ी, पूर्व अध्यक्ष केशरलाल गुर्जर, पूर्व महामंत्री रामकिशन गुर्जर बहादुरपुरा, गिरिराज गुर्जर, कजोड़मल पोसवाल, सूरजकरण गुर्जर, देवालाल मेंबर, एडवोकेट सुरज्ञान गुर्जर, रामकरण हरसाणा, रामधन गुर्जर जगतपुरा, राजाराम भगत, सुरजकरण गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, प्रधान लाम्बा, धर्मराज गुर्जर, एवं लोकेश गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो