scriptजैन अतिशय क्षेत्र सांखना में 446 वें वार्षिक उत्सव की तैयारी जोरों पर, रथ यात्रा सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन | Many religious programs will be organized on the annual festival | Patrika News

जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में 446 वें वार्षिक उत्सव की तैयारी जोरों पर, रथ यात्रा सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

locationटोंकPublished: Oct 12, 2019 04:10:35 pm

Submitted by:

pawan sharma

शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में 446 वां वार्षिक उत्सव एवं रथ यात्रा के तहत कई कार्यक्रम 13 व 14 अक्टूबर को होंगे।
 
 

जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में 446 वें वार्षिक उत्सव की तैयारी जोरों पर, रथ यात्रा सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में 446 वें वार्षिक उत्सव की तैयारी जोरों पर, रथ यात्रा सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

टोंक. शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में 446 वां वार्षिक उत्सव एवं रथ यात्रा के तहत कई कार्यक्रम 13 व 14 अक्टूबर को होंगे। समिति अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह भगवान शांतिनाथ का नित्य अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन होगा। दोपहर में शांति मंडल विधान की पूजा की जाएगी। शाम को 108 दीपकों से भगवान शांतिनाथ की महाआरती की जाएगी।
read more:आचार्य विभव सागर के सान्निध्य में मुनि दीक्षा लेे दीक्षार्थी विरेन्द्र बने शुद्ध सागर

रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या होगी। इसके बाद सोमवार को भगवान शांतिनाथ का नित्य अभिषेक, शांतिधारा की जाएगी। दोपहर में झंडारोहण किया जाएगा। इसके बाद रथ यात्रा शाही लवाजमे के साथ साखना गांव में निकाली जाएगी। शाम को भगवान शांतिनाथ का स्वर्ण कलशों से वार्षिक कलशाभिषेक किया जाएगा।
read more:अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबाल खिलाड़ी अंजलि बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्य

कार्यक्रम पंडित मनोज शास्त्री एवं पंडित बिरदी चंद जैन के सान्निध्य में होंगे। समाज के राजेश अरिहंत ने बताया कि वार्षिक उत्सव के तहत मंदिर परिसर को सजाया गया है। फ्लावर डेकोरेशन, लाइटों सहित जगमग रोशनी से मंदिर को सजाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागचंद जैन टोंगिया करेंगे।
झंडारोहण गोकुल चंद ढेठानी करेंगे। वहीं सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक अजीत मेहता, प्रधान जगदीश गुर्जर, टोडारायसिंह नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार जैन, पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन, नगर परिषद सभापति लक्ष्मी देवी जैन आदि अतिथि होंगे।
read more:टैंकर की टक्कर से टैम्पू सवार दर्जनभर छात्र हुए घायल, दो गंभीर घायलों को को किया रैफर

शरद पूर्णिमा महोत्सव 13 को
निवाई.भगवान राधागोपीनाथ के मंदिर में 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शरद आरती के दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ेगा। भगवान की महाआरती के बाद सभी भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम झिलाय में स्थित गोपालजी व बंशीवारे मंदिर में भी शरद पूर्णिमोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
अजमीढ़ जयंती कल
निवाई. श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार युवा मंडल के तत्वावधान में रविवार को अजमीढ़ जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। मंडल के अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि रविवार को मंगल मैरिज गार्डन में अजमीढ़ जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो