scriptविधायक ने मंडी में पल्लेदारों को मास्क, दस्ताने एवं सेनेटाइजर किए वितरित | Masks, gloves and sanitizers distributed to the pulldars | Patrika News

विधायक ने मंडी में पल्लेदारों को मास्क, दस्ताने एवं सेनेटाइजर किए वितरित

locationटोंकPublished: Apr 18, 2020 02:05:44 pm

Submitted by:

pawan sharma

कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसानों, व्यापारियों एवं पल्लेदारों को विधायक प्रशांत बैरवा की ओर से पल्लेदारों के लिए दस्ताने, मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए।

विधायक ने  मंडी में पल्लेदारों को मास्क, दस्ताने एवं सेनेटाइजर किए वितरित

विधायक ने मंडी में पल्लेदारों को मास्क, दस्ताने एवं सेनेटाइजर किए वितरित

निवाई. कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसानों, व्यापारियों एवं पल्लेदारों को विधायक प्रशांत बैरवा की ओर से पल्लेदारों के लिए दस्ताने, मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए। पूर्व पार्षद प्रवीण माणु व रोशन खंगार ने बताया कि पल्लेदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दस्ताने व मास्क उपलब्ध करवाए है। उपलब्ध करवाई गई सामग्री को कृषि मण्डी में प्रत्येक व्यापारी को सौंपा।
विधायक टीम ने व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों पर नियुक्त पल्लेदारों को अनिवार्य रूप से दस्ताने पहनने, मास्क लगाने व बार-बार हाथों को सेनिटाइजर करवाने की सलाह दी। इस दौरान मण्डी सचिव कान्तिचंद मीणा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, शिवप्रकाश पारीक, राजेन्द्र चौधरी, रघुनाथ, संजय भाणजा, सुनील अग्रवाल, अमित धामाणी, कमल पहाडी, राधामोहन खण्डेलवाल एवं रामेश्वर चौधरी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
चिकित्सा कर्मियों का सम्मान
उनियारा. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा कर्मियों का सम्मान किया। कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धा बताते हुए सभी चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों का पुष्पवर्षा एवं माला पहना कर कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया। इस अवसर पर पार्टी की ओर से ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी को साहसिक आभार पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के डॉक्टर, कम्पाउडर, नर्से, 108 एम्बूलेंस के कर्मचारी मौजूद थे। जबकि पार्टी की ओर से सम्मान करने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकरलाल ठाडा, शहर मण्डल अध्यक्ष नमोनारायण गौतम, भाजयूमो के पूर्व अध्यक्ष जगदीश साहू, बालकिशन शर्मा, किशन बडाया, गोपाल जैन, रोबिन सिंह आदि शामिल थे।
खाद्य सामग्री के पैकेट दिए
निवाई. लायंस क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री के किट वितरित किए जा रहे है। लायंस क्लब के संरक्षक लॉयन हुकमचंद जैन, अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सचिव मुकेश कुमार विजय, राधेश्याम जैन द्वारा कई सदस्यों की राशि एकत्रित करके प्रथम चरण में 300 किट वितरित किए गए एवं राजकीय कंट्रोल रूम में जरूरतमंद लोगों के लिए 250 किट दिए गए। क्लब के अध्यक्ष लॉयन बृजमोहन शर्मा द्वारा 8 0 मण चारा गायों के लिए दादूदयाल आश्रम को दिया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो