scriptमेले में अजमेर,जयपुर सहित जिलों के गांवों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा | Mass influx of devotees gathered in the fair | Patrika News

मेले में अजमेर,जयपुर सहित जिलों के गांवों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा

locationटोंकPublished: Oct 16, 2021 08:40:04 am

Submitted by:

pawan sharma

भोपालावजी स्थित ऐतिहासिक पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर पर शुक्रवार को परम्परागत रुप से विजयादशमी का एक दिवसीय मेला भरा।
 

मेले में अजमेर,जयपुर सहित जिलों के गांवों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा

मेले में अजमेर,जयपुर सहित जिलों के गांवों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र में भोपालावजी स्थित ऐतिहासिक पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर पर शुक्रवार को परम्परागत रुप से विजयादशमी का एक दिवसीय मेला भरा। इसमें जिले सहित अजमेर,जयपुर सहित अन्य जिलों के गांवों से आए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ शिव का अभिषेक कर आकर्षक फूल बंगला झांकी सजा ध्वज चढ़ाकर मेले की विधिवत शुरुआत की। जयकारे लगाते श्रद्धालु हाथों में पूजा के सामान लिए मंदिर पहुंच भगवान भोपालावजी के दर्शन कर सुख- समृद्वि की कामना की। मेले में पुरुषों ने मिठाई की दुकानों व महिलाएं मणिहारी,मिट्टी के बर्तनों ,पशु सज्जा का सामान आदि दुकानों पर जमकर खरीदारी की। शाम को संगीतमय संध्या आरती कर प्रसाद वितरण के साथ मेले का समापन हुआ।
आकर्षक झांकी सजाई
निवाई. शारदीय नवरात्रा पर्व की शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई। पूर्णाहुति पर शहर के विभिन्न मंदिरों में वैदिक आचार्यों के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने यज्ञ कुंड में आहुतियां दी। नवरात्र की पूर्णाहुति पर विधिवत पर पूजा अर्चना और अनुष्ठान आयोजित हुए।

विभिन्न मंदिरों में माताजी व बालाजी की पूजा कर आकर्षक झांकी सजाई गई। घरों में भी धार्मिक अनुष्ठान व हवन किए गए। शहर के बावड़ी वाले बालाजी मंदिर, काली कंकाली माता मंदिर, मोरियां वाले बालाजी, कारखाने वाले बालाजी, चारभुजानाथ मंदिर, कुंजबिहारी आश्रम, परमहंस आश्रम, पेट्रोल पंप वाले बालाजी, ज्वालामुखी माता मंदिर, बूढ़ला बालाजी मंदिर, सींदरा बालाजी मंदिर सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम के साथ नवरात्र पर्व सम्पन्न हुआ।

रामायण की पूर्णाहुति हुई
टोंक. शहर की आईडीएसएमटी नगर परिषद की कॉलोनी में स्थित शिव, हनुमान व तेजाजी मंदिर में नवरात्र के दौरान आयोजित अखण्ड रामायण की पूर्णाहुति हुई।


मंदिर समिति के छीतर चौधरी ने बताया कि मंदिर में नवरात्र स्थापना पर अखण्ड रामायण के 9 दिनों तक पाठ किए जाकर अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दहशरा पर नवरात्र की पूर्णाहुति पण्डित मुकेश शर्मा द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस दौरान कॉलोनी वासियों द्वारा हवन कुण्ड में आहुतियां दी गई। शाम को प्रसादी का वितरण किया।

रंगारंग लोक गीतों की प्रस्तुति दी

मालपुरा . उपखण्ड के चैनपुरा गांव में शुक्रवार को विजयादशमी के पर्व पर वीर तेजाजी मन्दिर में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने द्वारा रंगारंग लोक गीतों की प्रस्तुति दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो