scriptREET Mains Result 2023 : राजस्थान के इस जिले से सर्वाधिक छात्रों का रीट लेवल प्रथम में हुआ चयन | Maximum 76 Students Have Been Selected In REET level One From Rajasthan Tonk | Patrika News

REET Mains Result 2023 : राजस्थान के इस जिले से सर्वाधिक छात्रों का रीट लेवल प्रथम में हुआ चयन

locationटोंकPublished: Jun 02, 2023 05:37:23 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

REET Mains Result 2023: हाल ही में 20 मई 2023 को घोषित हुए रीट भर्ती परीक्षा 2023 के परिणामों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट टोंक में अध्ययनरत 76 छात्र-छात्राओं का अध्यापक लेवल प्रथम में चयन हुआ है।

Maximum 76 Students Have Been Selected In REET level One From Rajasthan Tonk

Demo Picture

टोंक। REET Mains Result 2023: हाल ही में 20 मई 2023 को घोषित हुए रीट भर्ती परीक्षा 2023 के परिणामों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट टोंक में अध्ययनरत 76 छात्र-छात्राओं का अध्यापक लेवल प्रथम में चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें

95.70 प्रतिशत के साथ झुंझुनू टॉप , कोटा 79.48 प्रतिशत के साथ फिसड्डी

जिनकों गुरुवार को संस्थान में चयनित छात्र-छात्राओं को शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से नवाजा गया है। डीएलएड प्रभारी कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा 2021 में भी 56 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था, जो कि जिले में संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक था।

यह भी पढ़ें

इंतजार खत्म, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

विगत दिनों रीट लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा में 2021 के परिणामों से बेहतर 76 छात्र-छात्राओं का शिक्षक में चयन हुआ है। जो कि अपने विगत परिणाम से ज्यादा है। मीणा ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट टोंक में छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। संस्थान से रेखा जैन, उबेदुल्ला गाजी खान, विनोद शर्मा,मनोज जैन,ईश्वर सिंह, रवि प्रकाश विजय,अजय अग्रवाल,चेतन कुमार जैन,जितेन्द्र कुमार जैन,मोहम्मद राशिद,जाकिर मियां मौजूद थे।

https://youtu.be/Za1c-cJTSXQ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो