scriptएमबीसी बेरोजगार संघ ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, बैकलॉग भर्तियों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन | MBC unemployed union held rally to protest | Patrika News

एमबीसी बेरोजगार संघ ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, बैकलॉग भर्तियों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

locationटोंकPublished: Sep 22, 2020 04:47:12 pm

Submitted by:

pawan sharma

एमबीसी बेरोजगार संघ ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, बैकलॉग भर्तियों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
 

एमबीसी बेरोजगार संघ ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, बैकलॉग भर्तियों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

एमबीसी बेरोजगार संघ ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, बैकलॉग भर्तियों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

टोंक.एमबीसी बेरोजगार संघ की ओर से रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। एमबीसी बेरोजगार संघ टोंक का नेतृत्व कर रहे हंसराज गुर्जर लांक ने बताया कि वर्ष 2018 के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे ,विधानसभा में ध्वनिमत से पारित विधेयक और कांग्रेस की पूर्व सरकार के 2011 में हुए समझौते के अनुसार 4 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाने थे और फरवरी 2019 के समझौते के अनुसार एमबीसी के रिजर्व रखे गए 4 प्रतिशत रिजर्व पद और प्रक्रियाधीन भर्तियों के 4 प्रतिशत पद स्वीकृत कर नियुक्ति देने बाबत इन भर्तियों में 4 प्रतिशत और वर्तमान में चल रही भर्तियों में 4 प्रतिशत पदों के विभाग वार छाया पद स्वीकृत करने के आदेश जारी करने के उपरांत 1012 भर्तियों में पूरा 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है
इस बात को लेकर समाज में भारी रोष व्याप्त है और सरकार ने 15 दिन का टाइम सरकार को दिया है कि इन प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा समाज को आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा । जिसकी जिम्मेदार पूरे तरीके से सरकार होगी। पूर्व में भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने गुर्जर आरक्षण को लेकर हमेशा उदार रवैया अपनाया है और समाज के साथ हमेशा न्याय किया है
ऐसे में एक बार फिर समाज सरकार से यह उम्मीद करता है कि सरकार उनकी मांगों को पूरी तरीके से मानेगी इस मांग के लिए लगभग 100 से ज्यादा एमपी और एमएलए ने भी सरकार को पत्र लिखे हैं लेकिन कार्मिक विभाग द्वारा उक्त पत्र के संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि रटा रटाया जवाब देकर उक्त मामले को रफा-दफा करने की नीति अपनाई गई है ।
बैक लाग पदों के मुद्दे के साथ ही इस वर्ग के हजारों युवाओं का भविष्य भी अटका हुआ है। जिला कलक्टरी में ज्ञापन से पूर्व गांधीपार्क में हंसराज गुंजल के साथ सभी संगठनों के पदाधिकारियों और बेरोजगार युवकों ने सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष धारासिंह फागणा अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप महुआ, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष विनोद बोकण, पंचायत समिति सदस्य मुकेश गुर्जर, धनराज सिसोला, मुकेश गुर्जर बनेठा, राजेंद्र गुर्जर, सरदार गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, प्रधान पालड़ा, शैतान बमोर, भरत गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, मनीष कसाणा, राजाराम खलीलपुरा, अजय डोई, दिनेश जंवाली, बोलताराम डोडवाड़ी सहित सैंकड़ों युवा मोजुद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो