टोंक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बाद अब बेटी पंचायत, फिल्म दिखा चिकित्सा विभाग बताएगा बेटियों का महत्व

बेटियां अनमोल है अभियान के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की करीब पांच हजार ग्राम पंचायतों पर डॉटर्स आर प्रीसियस-3 बेटी पंचायत का आयोजन कर जागरूकता संदेश प्रसारित किया जाएगा।
 

टोंकSep 07, 2018 / 08:27 am

pawan sharma

टोंक. जिले की 230 ग्राम पंचायतों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर सेे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पहुंचाया जाएगा।

टोंक. जिले की 230 ग्राम पंचायतों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर सेे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सितम्बर माह में चार चरणों में डॉटर्स आर प्रीसियस(डैप) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. भण्डारी ने बताया कार्यक्रम में पंचायती राज व महिला बाल विकास विभाग को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया बेटियां अनमोल है अभियान के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की करीब पांच हजार ग्राम पंचायतों पर डॉटर्स आर प्रीसियस-3 बेटी पंचायत का आयोजन कर जागरूकता संदेश प्रसारित किया जाएगा।
 

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज के साथ शिक्षा विभाग, बेटी बचाओ क्षेत्र में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन का सहयोग लिया जाएगा। अभियान में हर घर को जोडऩे की मुहिम शुरू की जाएगी।
 


अटल सेवा केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभाग की ओर से प्रति ग्राम पंचायत ढाई हजार रुपए बजट आवंटित किया गया है, जिसमें दरी, टैण्ट, माइक, पानी बैनर, फ्लैक्स एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जाएगी।
 

फिल्म दिखा देंगे संदेश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीओ-आईईसी कपिल ने बताया कि प्रदेश में 7, 14, 25 एवं 28 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र पर डॉटर्स आर प्रीसियस-3 आयोजित कर ग्रामीणों तक प्रजेंटेशन, इमोशनल एनिमेशन फिल्म एवं ग्रामीणों स्थानीय भाषा में बेटी बचाओ एवं कन्या भू्रण हत्या को रोकने का संदेश दिया जाएगा। अभियान को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जा रहा है।
 


6 हजार 500 परीक्षा देंगे

टोंक. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लिपिक ग्रेड द्वितीय व कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय पर 9 सितम्बर को होगी। इसमें 6 हजार 500 अथ्यार्थी 16 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
 

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वय ने बताया कि परीक्षा के लिए 16 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा समन्वयक विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता एवं रोडवेज निगम टोंक के मुख्य प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ले।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.