scriptमांगों के लिए चिकित्साकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन | Medical workers submitted memorandum for demands | Patrika News
टोंक

मांगों के लिए चिकित्साकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें अस्पताल के संविदाकर्मी ने नियमित करने की मांग की।

टोंकFeb 25, 2020 / 11:51 am

jalaluddin khan

मांगों के लिए चिकित्साकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

मांगों के लिए चिकित्साकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

मांगों के लिए चिकित्साकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें अस्पताल के संविदाकर्मी ने नियमित करने की मांग की।

वहीं राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष महेश कर्णावत के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलक्टर के अलावा सीएमएचओ, पीएमओ व जिला औषधी भण्डारी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर पांच स्तरीय पदोन्नति कैडर गठन की मांग की।
इसमें बताया कि उक्त मांग को लेकर उन्होंने सोमवार से दोपहर एक से तीन बजे तक धरना दिया। ये धरना २८ फरवरी तक दिया जाएगा। इसके बाद २९ फरवरी से ३ मार्चतक पदस्थापन स्थान पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। वहीं ४ से १० मार्चतक सुबह ९ से ११ बजे तक अस्पताल में दो घंटे का कार्यबहिष्कार किया जाएगा।
इसके बावजूद भी सरकार ने मांगों को निस्तारण नहीं किया तो वे ११ मार्चसे सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि २ अक्टूबर २०११ से शुरू हुईएमएनडीवाइ योजना में सेवारत फार्मासिस्ट के पदोन्नति केडर व सेवा नियम नहीं बन पाए। ऐसे में फार्मासिस्ट उसी पद से सेवानिवृत हो रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में भगवान माहेश्वरी, घनश्याम मीणा, रंजन बैरवा, भूपेन्द्र, चतन, अनवर, महेन्द्र, दिनेश आदि शािमल थे। इधर, अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने जीएनएम की तर्जपर आयुष नर्सिंग भर्ती२०१३ के १००५ पदों को पुन: सृजित कर वंचित को शिघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुरेश मीणा, राजेन्द्र, अश्विनी कुमार, भरतराम, सुनील कुमार, चन्द्रमोहन आदि शामिल थे।

Home / Tonk / मांगों के लिए चिकित्साकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो