scriptvideo: सांकेतिक धरना दे कार्यालय स्थानांतरित होने के विरोध में एसडीओं को सौंपा ज्ञापन | Memorandum handed over to SDOs in protest against relocation of office | Patrika News

video: सांकेतिक धरना दे कार्यालय स्थानांतरित होने के विरोध में एसडीओं को सौंपा ज्ञापन

locationटोंकPublished: Jun 04, 2019 09:45:39 am

Submitted by:

pawan sharma

करीब एक दशक पहले टोडारायसिंह विधानसभा मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत अधिशासी अभियंता कार्यालय खोला गया था।
 

memorandum-handed-over-to-sdos-in-protest-against-relocation-of-office

video: सांकेतिक धरना दे कार्यालय स्थानांतरित होने के विरोध में एसडीओं को सौंपा ज्ञापन

टोडारायसिंह. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय कस्बे से अलीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने सांकेतिक धरना देकर उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता रतन खोखर की अगुवाई में क्षेत्रवासी व ठेकेदारों ने विश्राम गृह के सामने सांकेतिक धरना दिया।
उन्होंने बताया कि करीब एक दशक पहले टोडारायसिंह विधानसभा मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत अधिशासी अभियंता कार्यालय खोला गया था। लेकिन राजनैतिक उपेक्षा के चलते उक्त कार्यालय को टोडारायसिंह से स्थानांतरित कर उनियारा विधानसभा क्षेत्र के अलीगढ़ स्थानांतरित किया जा रहा है।
धरने के बाद उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हेमराज जाट, लादू जावलिया, भंवर धायल, सूरजलाल जाट, नंदलाल बराला, पूर्व सरपंच रामरतन, किशन खोखर, श्योजी, शंकर भदाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।
स्मैक कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
टोडारायसिंह. प्रशासन की अनदेखी के बीच बावड़ी व लाम्बाकलां क्षेत्र में स्मैक कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा।
लाम्बाकला निवासी जितेन्द्र गुर्जर, नंदकिशोर, गणेश, श्योजी, मनराज, गणेश, भंवर समेत अन्य लोगों ने ज्ञापन में बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बावड़ी व लाम्बाकलां क्षेत्र के कल्याणपुरा जाटान, सदापुरा, गेदिया समेत अन्य गांवों में नशीले पदार्थ स्मैक का धंधा कर रहे है।
उक्त नशे की लत युवाओं में फैलने से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने स्मैक का कार्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

आवारा मवेशी कर रहे हैं नुकसान
टोंक. शहर में घूम रहे आवार मवेशी आए दिन लोगों का नुकसान कर रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन व नगर परिषद इन मवेशियों को पकडऩे की कवायद नहीं कर रही है।
इसके चलते मेहंदीबाग निवासी केदार विजयवर्गीय ने सोमवार को नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया कि आवारा मवेशी घर व दुकान समेत वाहनों में नुकसान पहुंचा रहे हैं।

शहर के मुख्य बाजार समेत गलियों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इनके झुण्ड कईबार लड़ते हुए लोगों को भी घायल कर चुके हैं।
लगातार शिकायतों के बावजूद नगर परिषद सुनवाई नहीं कर रही है। मवेशियों के इन झुण्डों ने लड़ते हुए मेहंदीबाग में एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो