script

मनरेगा कार्मिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कर सौंपा ज्ञापन

locationटोंकPublished: Dec 14, 2019 01:09:57 pm

Submitted by:

pawan sharma

महात्मा गांधी मनरेगा कार्मिक संघ के बैनर तले चले रहे अनशन एवं धरने के तहत शुक्रवार को कार्मिकों ने गांधी पार्क स्थित गांधी की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण एवं कलश स्थापित किया।

मनरेगा कार्मिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कर सौंपा ज्ञापन

मनरेगा कार्मिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कर सौंपा ज्ञापन

टोंक. महात्मा गांधी मनरेगा कार्मिक संघ के बैनर तले चले रहे अनशन एवं धरने के तहत शुक्रवार को कार्मिकों ने गांधी पार्क स्थित गांधी की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण एवं कलश स्थापित किया। इसके बाद प्रतिमा के समीप मांगों का ज्ञापन रखा। राज्य सरकार 12 दिन से अनशन कर रहे कार्मिकों के सम्बंध में वार्ता या कार्यवाही नहीं कर रही है। ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को ज्ञापन दिया गया।
पंचायत राज विभाग की कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती के 10029 एवं अधिनस्थ सेवा भर्ती के विड्राल किए गए पदों को बहाल करते हुए नियुक्ति के आदेश जारी करने की मांग को लेकर रामलीला मैदान गांधी पार्क में कार्मिक संघ का धरना एवं अनशन जारी रहा। अनशन कर रहे 5 कार्मिकों का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है।
उन्हें लगातार चिकित्सकीय सुविधाएं दी जा रही है। वहीं गुरुवार रात बारिश के बावजूद धरने पर कार्मिक डटे हुए हैं। बारिश के चलते धरना स्थल पर पानी भर गया तथा टेंट एवं दरी बिस्तर भीग गए। ऐसे में उन्होंने बालाजी मंदिर, गीता मंदिर, एटीएम एवं दुकानों के टीनशैड के नीचे शरण लेकर रात गुजारी।
प्रदेश कमेटी सदस्य अविनाश गर्ग ने बताया कि कडाके की ठंड एवं भारी बारिश के कारण 15 अनशनकारियों एवं 6 0 से अधिक से धरना दे रहे कार्मिकों को सर्दी जुकाम खांसी एवं बुखार की शिकायत हुई है। ऐसे में धरना स्थल पर डॉ. विनोद पारीक चित्तौडगढ़ ने दवाइयां दी।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक वैष्णव ने बताया कि 6 अनशनकारियों की हालत अतिगंभीर है। ऐसे में रात 12 बजे पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा धरनास्थल पर पहुंचे और अशोक वैष्णव, विनय पंचोली, सेवाराम, इमरान खान, नारायण सिंह व पदमसिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
केन्द्र मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
मालपुरा. राजकीय महाविद्यालय में स्वयंपाठी छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए संग्रहण केन्द्र बनाने एवं परीक्षा केन्द्र आवंटित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुब्रतो दत्ता को ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक पाराशर, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष यशपाल चौधरी, जुगराज सिंह, अमन सैनी, मेहराम गुर्जर सहित कई विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में स्वयंपाठी छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र संग्रहण केन्द्र बनाने एवं महाविद्यालय में स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र आवंटित करने की मांग की।

ट्रेंडिंग वीडियो