scriptखून से लिखा संदेश | Message written with blood | Patrika News

खून से लिखा संदेश

locationटोंकPublished: Jan 28, 2020 03:39:56 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर का विरोध टोंक. शहर के मोतीबाग क्षेत्र में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में संविधान बचाओ, देश बचाओ को लेकर दिया जा रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा।

खून से लिखा संदेश

खून से लिखा संदेश

खून से लिखा संदेश
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर का विरोध
टोंक. शहर के मोतीबाग क्षेत्र में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में संविधान बचाओ, देश बचाओ को लेकर दिया जा रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा।
धरना स्थल पर लोगों ने अपना खून देकर विरोध जताया। हिन्दू-मुस्लिम युवाओं के खून को एक जगह मिलाकर सरकार के नाम संदेश लिखा गया। इसमें लिखा गया कि हम सब का खून शामिल है इस देश कि आजादी में।
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री नईमुद्दीन अपोलो, मोहसिन रशीद, जावेद चिश्ती, शकील मियां यासीर फिरोज खान, कादीर, अजमल खान, महावीर टाटावत, विनोद बैरवा, वीरप्रताप सिंह, अच्युत ठाकुर आदि ने खून से संदेश लिखा।
दो को रैली निकालने का निर्णय
भारतीय जनता पार्टी टोंक जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक संवाद गोष्ठी का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।

बैठक में पिछले दिनों टोंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किए जाने की निंदा की गई।
इस बैठक में जनजागरण अभियान पर चर्चा करते हुए दो फरवरी को टोंक में एक रैली का आयोजन करने का निश्चय किया गया।
संगोष्ठी में पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाकर इस दुष्प्रचार की कमर तोडऩे को कहा। जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने संगोष्ठी में आए आमजनों को कानून की जानकारी दी।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बीना जैन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता , प्रभु बाडोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा, ओम पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए।

बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन, आईटी सेल जिला संयोजक राहुल शर्मा, माधव दास बालानी, दुर्गेश गुप्ता, विनायक जैन, चंद्रकला गुर्जर आदि लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो