scriptग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बहड़ में ब्लास्टिंग पर लगाई रोक | Mineral department prohibits blasting in Bahar | Patrika News

ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बहड़ में ब्लास्टिंग पर लगाई रोक

locationटोंकPublished: Dec 05, 2020 08:54:13 am

Submitted by:

pawan sharma

ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बहड़ में ब्लास्टिंग पर लगाई रोक
 

ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बहड़ में ब्लास्टिंग पर लगाई रोक

ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बहड़ में ब्लास्टिंग पर लगाई रोक

निवाई. बहड़ गांव की पहाडिय़ों में हो रही ब्लास्टिंग पर ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल को लिखे पत्र के बाद खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव बहड़ पहुंच कर पंचायत व विद्यालय प्रशासन से बातचीत कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। खनिज विभाग के सहायक खनिज अभियंता लक्ष्मीनारायण मीणा को ग्रामीणों ने बताया की ब्लास्टिंग से गांव के मकानों में दरारे आने लगी है तथा आबादी क्षेत्र में पत्थर के टुकड़े आने से लोगों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ब्लास्टिंग होने से मकानों में तेज कंपन होता है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्लास्टिंग से हवा के साथ धूल खेतों में जम जाती है, जिससे खेतों की उपजाऊ जमीन खराब होने लगी है, जिसके चलते लोगों को प्रशासन के प्रति नाराजगी है। वहींं पहाड़ की तलहटी में बालिका विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पानी की टंकी सहित आदि स्थानों पर भी ब्लास्टिंग से पत्थर के छोट-छोटे टुकड़े पहुंच रहे हैं।
इस दौरान सहायक खनन अभियंता लक्ष्मीनारायण मीणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ब्लास्टिंग रोकने के लिए लीज धारक को पाबंद कर दिया है। इस दौरान सरपंच ब्रजमोहन व खनिज विभाग के तकनीकी कर्मचारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।सहायक खनन अभियंता लक्ष्मीनारायण मीणा का कहना है कि गांव बहड़ में लीजधारक द्वारा ब्लॉक प्रथम में ब्लास्टिंग करने से ग्रामीणों में द्वारा नाराजगी जाहिर करने पर ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी गई है तथा खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर को पत्र लिख दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो