टोंक में गणतन्त्र दिवस पर प्रभारी मंत्री रघु शर्मा करेंगें ध्वजारोहण
टोंक में गणतन्त्र दिवस पर प्रभारी मंत्री रघु शर्मा करेंगें ध्वजारोहण

टोंक. गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
इसके बाद सलामी एवं राष्ट्रगान धुन, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, शहीदों के परिवार के सदस्य का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन एवं अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए गणतन्त्र दिवस समारोह गरिमामय एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा।
समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतन्त्र दिवस
उनियारा. यहां मंगलवार को नगर पालिका के तत्वावधान में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मनाए जाने वाले उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह में सुबह 9 बजे उपखण्ड अधिकारी रजनी मीणा ध्वजारोहण करेंगी। कार्यक्रम में न तो सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट आदि होगें ओर न प्रतिभावान बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस बार सम्मानित किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी करेंगे झण्डारोहण
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस समारोह कई स्थानों पर झण्डारोहण होंगे। उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रागंण में आयोजित होगा। प्रात: 9.30 बजे उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा द्वारा झण्डारोहण कर क्षेत्रवासियों के नाम सम्बोधन दिया जाएगा। इससे पहले शहर के विभिन्न कार्यालयों में झण्डारोहण किया जाएगा।
सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर भी होगा ध्वजारोहण
निवाई. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 9.30 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि उप जिला कलक्टर त्रिलोकचन्द मीणा ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार शहर के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज