scriptविधायक बैरवा ने निवाई अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रभारी को दिए मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश | MLA Bairwa inspected Niwai Hospital | Patrika News

विधायक बैरवा ने निवाई अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रभारी को दिए मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश

locationटोंकPublished: Oct 10, 2019 02:36:49 pm

Submitted by:

pawan sharma

विधायक प्रशांत बैरवा ने राजकीय सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना का अवलोकन किया।

विधायक बैरवा ने निवाई अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रभारी को दिए मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश

विधायक बैरवा ने निवाई अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रभारी को दिए मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश

निवाई. स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में बुधवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिसके लिए अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी सजग रहें।
read more:video: मालपुरा में दशहरे पर शोभायात्रा में हुए पथराव का विभिन्न संगठनों ने जताया विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्यालय, प्रसूता कक्ष, टीकाकरण कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड, आयुषी चिकित्सा केंद्र, कंप्यूटर कक्ष, पंजीकरण कक्ष, शौचालय एवं दवा वितरण केंद्र का अवलोकन करके दिशा निर्देशित दिए।
इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. केके विजय एवं डॉ राजेश जैन ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की कमी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन नहीं होने के कारण रोगियों को दूसरे शहरों में ईसीजी करवाने के लिए जाना पड़ रहा है।
read more:प्रधानाचार्य व व्याख्याता के स्थानान्तरण का किया विरोध, विद्यालय छोड़ अटल सेवा केन्द्र पहुंचे विद्यार्थी

उन्होंने बताया कि अस्पताल में संविदा कर्मियों को पिछले 6 माह से भुगतान नहीं मिल रहा है। जिस पर विधायक प्रशांत बैरवा ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर संविदा कर्मियों का भुगतान दिलवाने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष महावीरप्रसाद पराणा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष पारस पहाड़ी, जिला सचिव प्रदीप पारीक, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, श्रीराम चौधरी, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
शिविर में किया उपचार
टोंक. जिले के प्राथमिक स्वस्थय केन्द्र एंव सीएससी में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर आयोजित किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। पीएचसी अरनिया माल में लैब टेक्निशियन सुमित चावला ने गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की।
read more:video: मालपुरा में जुलूस पर पथराव के बाद तडक़े चार 4 बजे रावण दहन के बाद लगाया कर्फ्यू , बंद की इंटरनेट सेवा

एनीमिक महिलाओं को ग्लूकोस, आयरन और सुक्रोज की डोज दी गई। चिकित्सा प्रभारी बलराम चौधरी ने बताया कि 15 गर्मवती महिलाओं के स्वाथ्य की जांच कर उपचार दिया गया। इस दौरान महेंद्र गुर्जर, एलचवी लुद्दीयमा, एनएम सुशीला पारीक आदि मौजूद थे।

बंद की जाए समाज की कुरीतियां
टोंक. राजपूत अधिकारी-कर्मचारी महासभा के टोंक तहसील अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह श्रीजगदम्बा राजपूत छात्रावास में हुआ। इसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रघुवीर सिंह सोलंकी ने की। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जाना चाहिए। दहेज प्रथा बंद होनी चाहिए।
मृत्यु भोज को समाप्त कर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। सभी योग्य छात्र-छात्राओं को इडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र बनाना चाहिए। इस दौरान निर्णय किया गया कि आगामी बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। तहसील कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक तीन माह में राजपूत छात्रावास में होनी चाहिए।
इस दौरान अध्यक्ष व कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों को शपथ दिलाईगई। कार्यक्रम में राम प्रताप सिंह, किशन सिंह, करण सिंह, दीपक सिंह, मदन सिंह, प्रमोद सिंह, लक्ष्मण सिंह, गिरधर सिंह, धर्मराज सिंह, बाल सिंह, किशन सिंह, अरविंद सिंह, देशराज सिंह, उमराव सिंह, हनुमान सिंह आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो