script

विधायक ने चैनपुरा गांव में बांटे 101 पट्टे

locationटोंकPublished: Nov 30, 2021 09:08:47 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

ग्रामीणों की समस्याओं का किया निस्तारणनिवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव चैनपुरा में प्रशासन गांवों संग अभियान विधायक प्रशांत बैरवा व शिविर प्रभारी नीलम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायक व शिविर प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाया।

विधायक ने चैनपुरा गांव में बांटे 101 पट्टे

विधायक ने चैनपुरा गांव में बांटे 101 पट्टे

विधायक ने चैनपुरा गांव में बांटे 101 पट्टे
ग्रामीणों की समस्याओं का किया निस्तारण
निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव चैनपुरा में प्रशासन गांवों संग अभियान विधायक प्रशांत बैरवा व शिविर प्रभारी नीलम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायक व शिविर प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाया।
तहसीलदार प्रांजल कंवर ने बताया कि गांव चैनपुरा में आयोजित प्रशासन गांवों संग अभियान के दौरान 101ग्रामीणों को आवासीय पट्टे वितरित किए। 15 जॉब कार्ड बनाए गए, 10 इसी प्रकार शिविर में श्रमिक कार्ड बनाए गए। ग्रामीणों के पेंशन पीपीओ, पालनहार योजना, जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र, नामातंरण, नाम शुद्धिकरण, आपसी सहमति से बंटवारा तथा जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।
शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर समाधान किया। शिविर में सरपंच मदनलाल मीण, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, रमेशचंद्र अग्रवाल, प्रदीप पारीक, बह्मप्रकाश गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी भंवरसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।(ए.सं.)
पीपलू. उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत संदेड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन सरपंच रंग लाल बेरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत की ओर से 147 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे वितरित किया गया है।

शिविर में विधायक प्रशांत बैरवा, जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, पंचायत समिति सदस्य मौसमी देवी, सरपंच रंगलाल बैरवा, पंचायत समिति अतिरिक्त विकास अधिकारी शिवजी राम खोकर, उपखंड अधिकारी रवि वर्मा के हाथों 147 लाभार्थियों को पट्टों का वितरण करने सहित प्रमाण पत्र वितिरित किए।
देवली. देवली उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीना बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान नगर पालिका में आयोजित पट्टा वितरण एवं गाडिय़ा लोहार आवास योजना के चेक वितरण समारोह में शामिल होंगे। विधायक के निजी सचिव मो.असलम ने बताया कि विधायक हरीश चन्द्र मीना प्रात:11 बजे राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवतगढ़ में विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे।
उसके बाद राउमावि सांवतगढ़ में नवनिर्मित तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण करेंगे। विधायक मीणा प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी भाग लेंगे,जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे नगरपालिका घुमंतू जाति गाडिय़ा लुहारों को आवास निर्माण के लिए सहायता राशि के चेक वितरण एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दूनी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी के खेल-मैदान में देवली एसडीओ भारतभूषण गोयल की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट व सरपंच रामअवतार बलाई की मौजूदगी में मंगलवार आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में 1190 लाभार्थियों को आवासीय पट्टों का वितरित किए गए।
शिविर को जिला परिषद सदस्य मनराज सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलदीपसिंह राजावत, सरपंच बलाई ने सम्बोधित कर लोगों को लाभ लेने की अपील की। ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोकचंद शर्मा ने बताया कि शिविर में 1190 आवासीय पट्टे लाभार्थियों को वितरण किए। शिविर में एसडीओ गोयल के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश करने पर 40 साल बाद नाम दुरस्तकर पेमा के जगह ओमा कर राहत पहुंचाई।
वही गलत नाम लोड़क्या की जगह भैंरूलाल, कैलाशी की जगह इन्द्रा, रामा की जगह रामलाल व मुकलेश की जगह मिथलेश कर राहत पहुंचाई। शिविर में महिला अधिकारिता विभाग की और से महिला सुपरवाइजर, साथिन एवं कार्यकर्ता ने बालिका जन्मोत्सव मनाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो