scriptजरूरतमंद लोगों के लिए विधायक ने प्रशासन को सौपें 2000 भोजन किट | MLA handed over 2000 meal kit to administration | Patrika News

जरूरतमंद लोगों के लिए विधायक ने प्रशासन को सौपें 2000 भोजन किट

locationटोंकPublished: Apr 07, 2020 06:39:12 pm

Submitted by:

Vijay

लॉकडाउन में आमजन, असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए विधायक प्रशांत बैरवा ने उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को 2000 भोजन किट सौंपे है।

जरूरतमंद लोगों के लिए विधायक ने प्रशासन को सौपें 2000 भोजन किट

जरूरतमंद लोगों के लिए विधायक ने प्रशासन को सौपें 2000 भोजन किट

निवाई. लॉकडाउन में आमजन, असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए विधायक प्रशांत बैरवा ने उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को 2000 भोजन किट सौंपे है। इस दौरान तहसीलदार प्रांजल कंवर, विकास अधिकारी सरोज बैरवा, अधिशासी अधिकारी चन्द्रकला वर्मा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, प्रवीण माणु, दयाराम चौधरी, सूरज गुर्जर, सीताराम कटारा सहित कई लोग मौजूद थे।
जरूरत मंद लोगो को बांटी सामग्री
वनस्थली(निवाई). वनस्थली ग्राम पंचायत में सरपंच लक्ष्मण सिंह की मौजूदगी में गांव बनस्थली, भातडिया, में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव कर सेनेटरइजेशन किया गया। इस मौके पर सरपंच के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत के अनेक जरूरतमंद लोगों को खाद्य पदार्थों के पैकिट वितरित किए गए।
राशन सामग्री वितरित की
देवली. देवली गांव पंचायत क्षेत्र में रविवार को सरपंच शीला कंवर ने जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री के पैकेट कालबेलिया बस्ती, रैगर मोहल्ला सहित गांव की विभिन्न कॉलोनियों में रह रहे जरुरतमंदों में वितरित किए। राशन सामग्री की मदद पाकर ग्रामीण खुश हो उठे।
ग्रामीणों को बांटे मास्क,साबुन व सेनेटाइजर
पचेवर. ग्रामीण विकास शोध एवं तकनीकी केन्द्र पचेवर पंचायत क्षेत्र में संस्था द्वारा रविवार को करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को मास्क, साबुन व सेनेटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया गया।इस दौरान संस्था सचिव कन्हैया पुरी, कार्यकर्ता दिनेश पुरी गोस्वामी, सुरेन्द्र मालाकार, नारायण पुरी ने हनुतिया, बरोल, मलिकपुर, माधोनगर, कुरथल,केरिया, बापून्दा, बालापुरा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में वितरण कर बचाव के उपाय बताए।
फोटो सीए पचेवर के हनुतिया गांव में नि:शुल्क वितरण करते हुए संस्था के कार्यकर्ता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो