script

विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

locationटोंकPublished: Oct 17, 2021 03:52:13 pm

Submitted by:

pawan sharma

देवली-उनियारा विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने राजमहल व गांवड़ी गांव में लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र समस्याएं निस्तारण के आदेश दिए।

विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

राजमहल. देवली-उनियारा विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने शुक्रवार शाम राजमहल व गांवड़ी गांव में लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र समस्याएं निस्तारण के आदेश दिए। इधर गांवड़ी गांव में बाबा रामदेव मंदिर पर लोगों की समस्याएं सुनी। जहां ग्रामीणों ने देवली बीसलपुर क्षतिग्रस्त सडक़ मार्ग पर नया निर्माण करवाने व पेयजल आदि की समस्याएं बताई।
गांवड़ी में विधायक की ओर से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की गई। वहीं राजमहल में साईं जी के बाग में लोगों की समस्याएं सुनकर लोगों को प्रशासन गांवों के संग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने व अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाने पर जोर दिया।
इस दौरान देवली प्रधान गणेश राम जाट, उप प्रधान महादेव मीणा, पौल्याड़ा सरपंच सुरेश मीणा, राजमहल इकाई अध्यक्ष चांद खां ठेकेदार, सरपंच किशन सोयल, देवली ब्लाक अध्यक्ष रतल लाल हाडा, गांवड़ी पूर्व सरपंच गोर्वधन मीणा, सलामत अली, बाबू लाल मीणा, जुम्मा खां, सत्तू गुर्जर आदि मौजूद थे।

सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा

टोडारायसिंह. अलियारी पंचायत के रामनगर गांव में जाट समाज के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अलियारी सरपंच शिवराज जाट रामनगर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक कन्हैयालाल चौधरी, फागी प्रधान प्रेमदेवी जाट व मोतीराम चौपड़ा के आथित्य में आयोजित समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा समाज के राजनैतिक व सामाजिक विकास के लिए एकता जरूरी है।
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। समारोह में विधायक कन्हैयालाल चौधरी, फागी प्रधान व जाट महासभा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल ढाका, अविकानगर से अधिकारी तोमर सिंह, जाट विवाह समिति अध्यक्ष जयनारायण दहिया, प्रधान मालपुरा सकराम चौपड़ा, सीआर शंकर पूनिया देकर का स्वागत किया।
अलियारी सरपंच शिवराज जाट ने बताया कि प्रत्येक वर्ष तेजा दशमी पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के राजनैतिक व प्रशासनिक प्रतिभा का सम्मान करना है, जिससे भावी पीढ़ी को प्रतिस्पर्धा के युग में प्रोत्साहन मिले। समाज की राजनैतिक व चहुंमुखी विकास के लिए एकता जरूरी है।

ट्रेंडिंग वीडियो