script

विधायक मेहता ने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का शिलान्यास कर क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

locationटोंकPublished: Sep 22, 2018 09:39:15 am

Submitted by:

pawan sharma

विधायक मेहता ने राउमावि में रमसा के तहत 26 लाख की लागत से बनने वाले 3 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व विधायक मद से 5 लाख रुपए की लागत से एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का शिलान्यास व क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
 

MLA laid the foundation stone and inaugurated

बावड़ी (टोडारायसिंह). राउमा विद्यालय लाम्बाकलां में शुक्रवार को अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का शिलान्यास व क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

बावड़ी (टोडारायसिंह). राउमा विद्यालय लाम्बाकलां में शुक्रवार को अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का शिलान्यास व क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इसमें विधायक अजीत मेहता ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इससे पहले विधायक मेहता ने राउमावि में रमसा के तहत 26 लाख की लागत से बनने वाले 3 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व विधायक मद से 5 लाख रुपए की लागत से एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का शिलान्यास व क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस दौरान डीआर अजय सिंह राजावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, बरवास मण्डल अध्यक्ष गजराज सिंह, जिला युवा उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान हमीरपुर, गणेती सरपंच, श्रीराम खारोल, गोपाल गुर्जर, रामसहाय शर्मा, अभय कुमार जैन, मोहन गुर्जर, धर्मेन्द्र वैष्णव, सत्यनारायण मौजूद थे।

शिलान्यास किया
उनियारा. विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रत्यनशील है। वे गुरुवार को क्षेत्र के खातोली एवं झुण्डवा में निर्माण कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने खातोली पंचायत मुख्यालय से गाडोली एवं झुण्डवा से मेहमूदनगर तक 60-60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली डामरीकरण सडक़ों तथा राउमावि झुण्डवा में 26 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रधान ममता जाट, देहात मण्डल अध्यक्ष रामकिशन सैनी, भाजपा जिला मंत्री हरिकेश मीणा, बूथ अध्यक्ष काशीराम गुर्जर, भाजयुमो अध्यक्ष नेमीचन्द योगी, प्रधानाचार्य उमा शर्मा, झुण्डवा सरपंच हिम्मत देवी मीणा, विधायक के मीडिया प्रभारी धनपाल गुर्जर मौजूद थे।

शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू
बनेठा. क्षेत्र ककोड़ स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप शूटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारी रामबिलास गुर्जर ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर की।
इस दौरान मुख्य अतिथि रामबिलास गुर्जर ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अति आश्यक है। कार्यक्रम को भाजपा देहात ब्लाक महामंत्री रामदयाल, दिनेश साहू, राजपात सिंह, हरिसिंह, नरेश जांगिड़, पप्पू खां, कुलदीप ने खेलों का महत्व बताया।

ट्रेंडिंग वीडियो