टोंक

विधायक ने विधानसभा में मेडिकल कालेज का कार्य शीघ्र शुरु करवाने की उठाई मांग

विधानसभा में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से टोंक जिले में मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था सुधारे जाने की मांग को लेकर मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब मांगा है।

टोंकMar 11, 2021 / 05:22 pm

pawan sharma

विधायक ने विधानसभा में मेडिकल कालेज का कार्य शीघ्र शुरु करवाने की उठाई मांग

मालपुरा. मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने विधानसभा में मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से टोंक जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुधारे जाने की मांग को लेकर जवाब मांगा। भाजपा नेता नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की टोंक में मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू करवाने, इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कराए जाने, मालपुरा शहर में 70 बेड हॉस्पिटल में 30 बेड और बढ़ाने, ट्रोमा हॉस्पिटल की स्थापना करने, हॉस्पिटल में 24 घंटे विद्युत की व्यवस्था के लिए खराब पड़े जनरेटर को दुरुस्त करवाने, ब्लड बैंक की स्थापना कराने, जर्जर पड़ी पुराने हॉस्पिटल की बिल्डिंग कही मरम्मत करवा कर उसमें सिटी हॉस्पिटल एवं बृजलालनगर में सिटी हॉस्पिटल की स्थापना कराने की मांग रखी।
वहीं टोडारायसिंह में हॉस्पिटल को 50 से 70 बेड करने, स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ आवश्यक रूप से लगाने एवं रिक्त पड़े सभी पदों को भरने की मांग की। वहीं लावा, पचेवर, टोरडी, मांदोलाई और लांबाहरिसिंह कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत करने की मांग रखी गई। उनियारा खुर्द पारली और मोर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग रखी। वहीं विधानसभा क्षेत्र में एंबुलेंस व्यवस्था चरमराई हुई है 104 और 108 और एंबुलेंस व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने वहीं अजमेर में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को केकडी के आसपास बनाया जाए, जिससे कि इसका लाभ मालपुरा और टोडारायसिंह की जनता को भी मिल सके।

पालिका क्षेत्र से बाहर स्थापित करे टोल प्लाजा, पालिकाध्यक्ष ने लिखा पत्र
मालपुरा. नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने पीपीपी परियोजना खण्ड सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को जयपुर भीलवाड़ा टोल मार्ग पर अविकानगर के निकट नगर पालिका सीमा में लगाए गए टोल को नगर पालिका की सीमा से हटाने एवं शहरी क्षेत्र में अधुरे सडक़ निर्माण को पूर्ण कराने की मांग को लेकर पत्र लिखा।
अध्यक्ष सोनिया सोनी ने अधिशाषी अधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया कि जयपुर भीलवाड़ा टोल मार्ग पर अविकानगर के निकट बनाया गया है, टोल नगर पालिका सीमा से मात्र दो किलोमीटर है, जबकि नियमानुसार टोल प्लाजा नगर पालिका सीमा से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित किया जाना था, लेकिन संवेदक द्वारा तत्कालीन अधिकारियों से मिलीभगत कर शहरी सीमा में टोल लगाया गया है, जिससे मालपुरा क्षेत्र के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
साथ ही पत्र में उक्त टोल प्लाजा को हटाकर सात किलोमीटर की दूरी पर स्थापित करने की चेतावनी दी। वहीं संवेदक द्वारा निर्धारित तकमीना के अनुसार शहर क्षेत्र में रोड के दोनों ओर इंटरलोकिंग ब्लॉक रोड का निर्माण नहीं किया गया, जिसे पूर्ण कराया जाए। वहीं पालिका अध्यक्ष ने उक्त कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को भी पत्र भेजा।

Home / Tonk / विधायक ने विधानसभा में मेडिकल कालेज का कार्य शीघ्र शुरु करवाने की उठाई मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.