script

मनरेगा श्रमिकोंं ने किया विरोध-प्रदर्शन

locationटोंकPublished: Jul 02, 2020 09:22:44 am

बन्द कार्य को चालू करवाने की मांग पंचायत समिति के बाहर दिया धरना

मनरेगा श्रमिकोंं ने किया विरोध-प्रदर्शन

मनरेगा श्रमिकोंं ने किया विरोध-प्रदर्शन



अलीगढ़. पंचायत समिति क्षेत्र के पाटोली गांव में बन्द पड़े मनरेगा कार्य को चालू करवाने की मांग को लेकर आक्रोशित पाटोली पंचायत के मनरेगा श्रमिकों ने पंचायत समिति कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया तथा विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल को समस्या को लेकर जमकर खरीखोटी सुनाई। इसके बाद विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल व मनरेगा सहायक अभियन्ता प्रेमचंद बैरवा ने मनरेगा श्रमिकों को समस्या का समाधान करने के आश्वासन दे कर पंचायत समिति से रवाना हो गए, लेकिन मनरेगा श्रमिकों ने समस्या का समाधान नहीं होने तक करीब दो घंटे तक पंचायत समिति के बाहर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना देना शुरू किया। पंचायत समिति पर मनरेगा श्रमिकों के धरने की सूचना के बाद अलीगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने महानरेगा श्रमिकों से मामले को लेकर समझाइश की गई, लेकिन श्रमिक उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने व समस्या का जल्द समाधान करने के लिए अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना व विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने मनरेगा श्रमिकों से मामले को लेकर समझाझश की गई। मनरेगा श्रमिकों ने तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना से मनरेगा कार्यस्थल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने व जमीन की नापजोख करवाकर व अतिक्रमियों को पाबंद करने की मांग की गई। मनरेगा श्रमिक भरतलाल, रामसहाय मीना, रामकिशन मीना, टीकाराम, देशराज मीना, जाहिद खान सहित दर्जनों महिला व पुरुष मनरेगा श्रमिकों काआरोप है कि पाटोली ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्य राजीव गांधी सेवा केन्द्र से नाहरी रास्ते तक ग्रेवल सडक़ निर्माण के तहत कुछ दिनों पूर्व लोगों के विवाद उत्पन्न करने के चलते महानरेगा कार्य को बन्द करवा गया। मनरेगा कार्यस्थल पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर पाटोली सरपंच बंशीलाल मीना व मनरेगा श्रमिकों ने उनियारा एसडीओ रजनी मीना को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर उनियारा एसडीओ रजनी मीना ने उनियारा तहसीलदार को पाटोली में मनरेगा कार्यस्थल पर हो रहे अतिक्रमण को हटाकर बंद मनरेगा कार्य को चालू कराने के निर्देश दिए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो