script25 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स, नगर पालिका ने कार्य किया शुरू | Modern accessible complex will be built in Uniara | Patrika News
टोंक

25 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स, नगर पालिका ने कार्य किया शुरू

मुख्य बस स्टैंड पर पुराने सुलभ शौचालय को हटाकर नया आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। उनियारा नगर पालिका की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है।
 

टोंकMar 02, 2024 / 10:53 am

pawan sharma

25 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स, नगर पालिका ने कार्य किया शुरू

25 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स, नगर पालिका ने कार्य किया शुरू

मुख्य बस स्टैंड पर पुराने सुलभ शौचालय को हटाकर नया आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। उनियारा नगर पालिका की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बस स्टैंड के पास पुराना सुलभ शौचालय बना हुआ था जो काफी पुराना हो गया था जिसको अब ढहा दिया गया है और नए निर्माण के लिए टेंडर दे दिया गया। इस पर लगभग 25 लाख की लागत आएगी।
परिसर के पीछे के दुकानदार कर रहे हैं विरोध

सुलभ कॉम्प्लेक्स निर्माण स्थल के पास के दुकानदार अपनी दुकान दबने के चलते निर्माण विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में दुकानदार विनोद बैरवा, रामावतार गुर्जर, यशवंत माहवर, लोकेश साहू, बोलता राम सहित कई दुकानदारों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेजा है जिसमें उन्होंने बताया कि इस परिसर की जगह कहीं और निर्माण करा लिया जाए। इसके बनने के कारण उन्हें गंदगी का सामना करना पड़ेगा।
विरोध के चलते पहुंचा नगर पालिका प्रशासन

जैसे ही ठेकेदार ने जेसीबी से काम शुरू किया वैसे ही दुकानदारों ने विरोध कर दिया। ऐसे में ठेकेदार ने काम रोक दिया। इस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा, कनिष्ठ अभियंता निमेष गर्ग सहित कई कार्मिक वहां पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंचकर ठेकेदार से नींव खुदवाना शुरू कराया।

Home / Tonk / 25 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स, नगर पालिका ने कार्य किया शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो