scriptमोहन वल्र्ड सीरीज में खेलने जाएंगे चीन, पैरा ओलंपिक वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडियां ने किया चयन | Patrika News

मोहन वल्र्ड सीरीज में खेलने जाएंगे चीन, पैरा ओलंपिक वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडियां ने किया चयन

locationटोंकPublished: Apr 22, 2019 05:48:14 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

मोहन गत वर्ष थाईलैंड में आयोजित त्रिकोणीय वल्र्ड सीरीज में भी वे रनरअप रहे हैं।
 

mohan-will-play-in-world-series

मोहन वल्र्ड सीरीज में खेलने जाएंगे चीन, पैरा ओलंपिक वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडियां ने किया चयन

राणोली-कठमाणा. जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं कठमाणा निवासी मोहनलाल गुर्जर वल्र्ड पैरा व इंटरनेशनल पैरंट बॉडी फॉर पैरा वॉली की ओर से वालीबॉल की 13 से 20 मई तक चीन के फुजोऊ के पिंगटोन में होने वाली वल्र्ड सीरीज में खेलने जाएंगे।
मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि मैंगलूर के मालपे बीच पर गत वर्ष हुई प्रथम पैरा नेशनल चैंपियनशिप व अन्य नेशनल गैम्स के प्रदर्शन के आधार पर पैरा ओलंपिक वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चयन किया है।
गत वर्ष थाईलैंड में आयोजित त्रिकोणीय वल्र्ड सीरीज में भी वे रनरअप रहे हैं। उनके चयन पर प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा, शिक्षक राकेश कुमार नामा, रायसिंह, मोरपाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय आदि ने खुशी व्यक्त की है।

देवलाल गुर्जर ने जीता रजत पदक
राणोली कठमाणा. स्कूल गैम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पंजाब के लुधियाना में हुए 6 4वें नेशनल स्कूल गैम्स में क्षेत्र के इब्राहीमपुरा छोटा ठाठा के छात्र देवलाल गुर्जर ने रजत पदक जीता है।
यह पदक पंजाब के लुधियाना के गुरुनानक स्टेडियम में गत 19 अपे्रल तक हुई 6 4वीं नेशनल स्कूल गैम्स 2019-20 मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में जीता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानेर के छात्र देवलाल गुर्जर ने मिनी गोल्फ अंडर-19 छात्र वर्ग में हासिल किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो