टोंकPublished: Jun 29, 2023 09:44:46 am
Akshita Deora
Weather Update: 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।
Weather Update: राजस्थान में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी मानसून मेहरबान रहा। कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। बांसवाड़ा में 99 मिमी, मारवाड़ जंक्शन में 73, फतेहपुर में 43, डूंगरपुर में 33.5, सीकर में 30, चित्तौड़गढ़ में 19.8, बीकानेर में 8 मिमी बरसात दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार से तीन दिन तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। 29 जून को छह जिलों (अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक) में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।
पाली में गिरा मकान
पाली शहर के प्रतापनगर में मंगलवार देर रात बारिश के चलते 1 एक मकान गिर गया। जिससे दादी व पोता-पोती मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और दादी व पोता- पोती को बाहर निकाला। हादसे में पूनम व कृष्ण कन्हैया को मामूली चोटें आई है।