scriptMonsoon: IMD Weather Forecast Heavy Rain Alert For Next Three Days Meteorological Department Orange Alert | Weather Update: अगले 72 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग का 6 जिलों में ORANGE ALERT | Patrika News

Weather Update: अगले 72 घंटे भारी बारिश, मौसम विभाग का 6 जिलों में ORANGE ALERT

locationटोंकPublished: Jun 29, 2023 09:44:46 am

Submitted by:

Akshita Deora

Weather Update: 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।

heavy rain

Weather Update: राजस्थान में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी मानसून मेहरबान रहा। कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। बांसवाड़ा में 99 मिमी, मारवाड़ जंक्शन में 73, फतेहपुर में 43, डूंगरपुर में 33.5, सीकर में 30, चित्तौड़गढ़ में 19.8, बीकानेर में 8 मिमी बरसात दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार से तीन दिन तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। 29 जून को छह जिलों (अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक) में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।

पाली में गिरा मकान
पाली शहर के प्रतापनगर में मंगलवार देर रात बारिश के चलते 1 एक मकान गिर गया। जिससे दादी व पोता-पोती मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और दादी व पोता- पोती को बाहर निकाला। हादसे में पूनम व कृष्ण कन्हैया को मामूली चोटें आई है।

यह भी पढ़ें

अभी- अभी: राजस्थान में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी, सभी जिलों में होगी बरसात




20 राज्यों में 3 दिन मूसलाधार का अलर्ट
देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंचने के बाद बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 20 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। दो दिन में बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.