टोंक

video: राजस्थान में यहां इस तरह से मिले मां-बेटे व बेटी के शव,  दिल दहलादेने वाली घाटना से दिवाली पर छाया मातम

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकNov 07, 2018 / 05:59 pm

pawan sharma

टोंक जिले के पीपलू उपखण्ड स्थित काशीपुरा गांव से दो किलोमीटर दूर एनिकट के पास पानी कि खान में ग्रामीणों को तैरते तीन शव मिले हैं।

टोंक जिले के पीपलू उपखण्ड स्थित काशीपुरा गांव से दो किलोमीटर दूर एनिकट के पास पानी कि खान में ग्रामीणों को तैरते तीन शव मिले हैं। इनकी शिनाख्त मां-बेटे व बेटी के रूप में हुईहै। मृतकों में सन्तोष (28 ) पत्नी गोपाल बैरवा, उनकी 12 वर्षीय पुत्री निशा तथा पुत्र देवराज है।
 

ग्रामीणों व पुलिस का मानना हैकि ये तीनों खान में नहाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने तथा एक के बाद एक को बचाने के चक्कर में तीनों की मौत हो गई।
 

खान के समीप घूमने गए कुछ युवकों ने उनके शवों को तैरने की सूचना पुलिस तथा ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

 

बाद में घटना स्थल पर ग्रामीणों कि भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों ने शवों को बाहर निकाला और पीपलू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आए।
 

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्दकर दिए। पुलिस ने बताया कि गोपाल बैरवा की शादी बीस साल पहले ककराज कलां गांव निवासी संतोष के साथ हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.