मां ने दी किडनी , फिर भी नहीं बच पाया बेटा, पीडि़त परिवार की मदद को आगे आए लोग
टोंकPublished: Aug 10, 2023 08:26:19 pm
इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा का 24 वर्षीय मनराज पुत्र सीताराम की दोनों किड़नियां खराब हो गई। करीब दो वर्ष से उसका टोंक, जयपुर में इलाज जारी था। वहीं करीब 20 दिन पहले मां संतरा ने एक किडऩी देकर जयपुर में उसका सफल ट्रांसप्लांट भी किया गया।


मां ने दी किडनी , फिर भी नहीं बच पाया बेटा, पीडि़त परिवार की मदद को आगे आए लोग
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा में 24 वर्षीय युवक मनराज गुर्जर मां द्वारा दी गई किडनी ट्रांसप्लांट के बावजूद जिदंगी की जंग हार गया। बेटे के इलाज में पिता सीताराम की ओर से लाखों रुपए खर्च करने, मां संतरा द्वारा किडऩी ट्रांसप्लांट के लिए बावजूद मनराज की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।