scriptvideo: भगवान धरणीधर की जयंती पर मोटर साइकिल रैली निकाली, जयकारों से गूंजा कस्बा | Motorcycle rally held on Lord Dharnidhar's birth anniversary | Patrika News

video: भगवान धरणीधर की जयंती पर मोटर साइकिल रैली निकाली, जयकारों से गूंजा कस्बा

locationटोंकPublished: Aug 22, 2019 07:34:05 pm

Submitted by:

pawan sharma

अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ की ओर से भगवान धरणीधर जयंती के उपलक्ष में धाकड़ समाज द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली।

video: भगवान धरणीधर की जयंती पर मोटर साइकिल रैली निकाली, जयकारों से गूंजा कस्बा

video: भगवान धरणीधर की जयंती पर मोटर साइकिल रैली निकाली, जयकारों से गूंजा कस्बा

पलाई. अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ की ओर से भगवान धरणीधर जयंती के उपलक्ष में धाकड़ समाज द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली। वाहन रैली वैदिक मंत्रो से गाजे-बाजे एवं जयकारों व जुलूस के साथ रवाना होकर समरावता, कचरावता, रजलावता व पलाई होती हुई माण्डकला में श्री धरणीधर भगवान मन्दिर प्रागंण तक निकाली गई।
read more: बनास में अवैध बजरी खनन के घावों पर मरहम लगाएगा बीसलपुर का पानी

रैली में श्रद्वालु डीजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए गए। जगह-जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी से स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रभुलाल कसोलिया, धाकड़ महासभा जिलाध्यक्ष मदनलाल धाकड़, छात्र परिषद जिलाध्यक्ष नरेश धाकड़, प्रदेश मंत्री मुकेश धाकड़, मोहन कटारिया, राजूलाल नागर, मिडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़, आत्माराम नागर, मनराज नागर, अशोक धाकड़, गजेन्द्र धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, रामराय नागर सहित अनेक समाज बन्धु मौजूद थे।
read more:पहले तोड़ी सडक़ की नही कराई मरम्मत, फिर नई पेयजल लाइन के लिए खुदाई का लोगों ने किया विरोध

तीन धाम के लिए रवाना हुआ जत्था
रानोली कठमाणा. क्षेत्र के डोडवाड़ी के श्रीचारभुजानाथ मंदिर से 22 तीर्थ यात्रियों का जत्था बुधवार को तीन धाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। पंच खेमराज ने बताया कि 45 दिवसीय तीर्थयात्रा पर जाने से पूर्व श्रीचारभुजानाथ मंदिर व राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर स्थित पतवारी माता के यहां पंडितों के सान्निध्य में यात्रियों ने यात्रा की सफलता के लिए विशेष पूजा-अर्चना की।
read more: photo@…निवाई नगरपालिका की घोर लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में…देखे तस्वीरें

इस यात्रा में तीन धाम सप्तपुरी, 11 ज्योतिर्लिंग, नेपाल, काठमांडू आदि तीर्थ स्थानों की यात्रा होगी। यात्री गोपाल प्रजापत, रमेश शर्मा, प्रहलाद चौधरी, रामसहाय कुम्हार, धनराज शर्मा सहित सभी को ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर विदाई दी। इस अवसर पर यात्रियों को भावभीनी विदाई देने के लिए परिजनों व कस्बे के वाशिंदों की भीड़ लगी रही।
पद यात्रा में उमड़ी भीड़
राजमहल. कस्बे सहित पंचायत क्षेत्र के भगवानपुरा, देवीखेड़ा आदि गांवों से बुधवार को सिरोही स्थित देहलवालजी मंदिर के लिए पद यात्रियों का दल रवाना हुआ। पद यात्रा के दौरान महिलाएं डीजे की धुनों पर थिरकती हुए चल रही थी वही लोगों की ओर जगह जगह चाय नास्ते के साथ ही फल वितरण का आयोजन किया गया। पदयात्रियों ने शाम तक मंदिर स्थल पर पहुंचकर ध्वज चढ़ाया वहीं जनसहयोग से आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो