बस्सी में बघेरे का लगातार हो रहा है मूमेंट, चार वर्षों से निवाई के दर्जन भर गांवों के लोग हैं भयभीत
टोंकPublished: May 26, 2023 09:14:03 pm
गांव बस्सी में इन दिनों बघेरे के लगातार मूमेंट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बघेरा पहाडियों से निकलकर आवारा मवेशियों, गांव में घूमने वाले श्वानों, बाडों में बंधे पशुओं का शिकार कर रहा है, जिससे रात में घर से बाहर निकलने में ग्रामीण कतरा रहे है।


बस्सी में बघेरे का लगातार हो रहा है मूमेंट, चार वर्षों से निवाई के दर्जन भर गांवों के लोग हैं भयभीत
निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव बस्सी में इन दिनों बघेरे के लगातार मूमेंट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बघेरा पहाडियों से निकलकर आवारा मवेशियों, गांव में घूमने वाले श्वानों, बाडों में बंधे पशुओं का शिकार कर रहा है, जिससे रात में घर से बाहर निकलने में ग्रामीण कतरा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बघेरे ने बुधवार को बस्सी में पहाड़ी के समीप एक सूनी गाय का शिकार कर मार दिया।