विद्यालय तक नौनिहालों का पहुंचना हो रहा मुश्किल , एक तरफ तालाब, दूसरी ओर कीचड़
टोंकPublished: Jul 26, 2023 08:37:26 pm
बीजवाड़ पंचायत अंतर्गत मानपुरा कॉलोनी का रास्ता,स्कूल परिसर एवं श्मशान का रास्ता बारिश में कीचड़ एवं गड्ढे में बदलने से बच्चे एवं ग्रामीण परेशान है।


विद्यालय तक नौनिहालों का पहुंचना हो रहा मुश्किल , एक तरफ तालाब, दूसरी ओर कीचड़
देवली. क्षेत्र की बीजवाड़ पंचायत अंतर्गत मानपुरा कॉलोनी का रास्ता,स्कूल परिसर एवं श्मशान का रास्ता बारिश में कीचड़ एवं गड्ढे में बदलने से बच्चे एवं ग्रामीण परेशान है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का निस्तारण करवाने की मांग की है। इसमें बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा के खेल मैदान व श्मशान का रास्ता लगभग एक किमी है।