Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amritam Jalm: video: टोंक के आवां में बरसी सामजिक समरसता, ईद पर नमाजियों ने रामसागर में किया श्रमदान

हाफिज मोहम्मद उस्मान ने कुरान की नेहमत पढ़ाने के साथ जल को खुदा का उपहार बता इसे सहेजने की सीख भी दी।

2 min read
Google source verification
muslim-society-performs-at-shamshedan-in-ramsagar

Amritam Jalm: video: अमृतं जलम् अभियान टोंक के आवां में बरसी सामजिक समरसता,नमाजियों ने रामसागर में किया श्रमदान

आवां. कस्बे में ईद इस बार अलग अन्दाज में मनाई गई। मुस्लिम समाज की ओर से बुधवार को ईद की नमाज अदा करने से पूर्व और खुदा की ईबादत के बाद रामसागर सरोवर को गहरा और समतल करने के लिए श्रमदान किया गया।

हाफिज मोहम्मद उस्मान ने कुरान की नेहमत पढ़ाने के साथ जल को खुदा का उपहार बता इसे सहेजने की सीख भी दी। राजस्थान पत्रिका की ओर से रखे इस विशेष आयोजन में पूर्व कृषि मंत्री डा. प्रभु लाल सैनी की अगुवाई पंचायत प्रशासन के सहयोग और सर्व समाज के लोगों की भागीदारी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।

सदर जुम्मा खां, सलीम खान और नवाब खान ने बताया कि जन सरोकार के अमृतं जलम् अभियान के तहत ईद के पर्व पर अमृत सहेजने के लिए पसीना बहाया गया है।

मुस्लिम समाज की ओर से रामसागर स्थित हिन्दुओं के भगवान के विमान-विहार स्थल की सफाई करके साम्प्रदायिक सौहार्द की नई मिशाल कायम की है।

ईद और विश्व पर्यावरण दिवस पर रखे इस आयोजन में लोगों ने लगभग दो घंटे तक श्रमदान कर जल का महत्व उजागर किया।


जल का महत्व समझे
इस अवसर पर परम्परागत स्त्रोतों के संरक्षण और सवंर्धन के लिए जागरूकता लाने के साथ पानी की बून्द- बून्द बचाने पर कार्यशाला भी आयोजित की गई।

पूर्व कृषि मंत्री डा. प्रभु लाल सैनी ने जल को अमृत बताते हुए परम्परागत जल स्त्रोतों की वर्षा पूर्व सफाई पर बल दिया। शरीफ मोहम्मद, आरिफ खान और नसीम खान ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में खुदा की बन्दगी करने के साथ कुएं, बावड़ी, पोखर, एनीकट, सरोवर, बांध इत्यादि की सफाई करने जैसे नेक काम को जिन्दगी का हिस्सा बनाने की सीख लेनी चाहिए।

सरदार अली, अल्लादीन, मुस्ताक, रईस, नन्ने खां ने पत्रिका के चलाए इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए इसमे अपनी भागीदारी निभाने की आवश्यकता जताई। अशफाक, रजाक, साबिर, रमेश चन्देल, पुरुषोत्तम स्वर्णकार, अंशुल शर्मा आदि प्रकृति पे्रमियों ने भी अपने विचार रखे।


इसमें दूनी एएसआई बालकृष्ण शर्मा और आवां चौकी प्रभारी शम्भू सिंह राजावत ने भी लोगों की हौंसला अफजाई की। इस दौरान पंचायत प्रशासन ने इसको गहरा और समतल कराने का आश्वासन दिया है।