scriptमालपुरा पुलिस की कार्रवाई, नकबजन गिरोह का पर्दापाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार | Naqbajan gang exposed | Patrika News

मालपुरा पुलिस की कार्रवाई, नकबजन गिरोह का पर्दापाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Sep 23, 2020 07:12:19 pm

Submitted by:

pawan sharma

मालपुरा पुलिस की कार्रवाई, नकबजन गिरोह का पर्दापाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
 

मालपुरा पुलिस की कार्रवाई, नकबजन गिरोह का पर्दापाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मालपुरा पुलिस की कार्रवाई, नकबजन गिरोह का पर्दापाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मालपुरा. मालपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नकबजन को गिरफ्तार गिरोह का पर्दाफाश किया है।थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नकबजनी व चोरी की वारदातों की रोकथाम व कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम की सतत निगरानी एवं कार्रवाई के बाद बुधवार को थानाधिकारी व पुलिस कर्मियों के सहयोग से शहर में 19 अगस्त की रात्रि में मस्जिद के पास निर्माणाधीन मकान से पानी की मोटर व 19 सितम्बर की रात्रि को हाउसिंग बोर्ड कालोनी से मोटरसाइकिल के पहिए एवं अन्य सामान चारी के मामले में अभियुक्त मोहम्मद जमील पुत्र मोहम्मद हसीब निवासी कुम्हारों की गली, मोहल्ला सादात मालपुरा, शाहरूख पुत्र कमरूद्धीन निवासी मीर कॉलोनी मालपुरा व ताराचन्द पुत्र चम्पालाल निवासी बागड़ी थाना लाम्बाहरिसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पर गिरफ्तार
टोंक. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिर्राज हैड कांस्टेबल जाप्ते के साथ अस्तल रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक जना मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस को वह सदिंग्ध लगा तो रोककर मोटरसाइकिल के बारे मे पूछताछ की।
इस पर मोटरसाइकिल चालक ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। मोटर साईकिल के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल थाना मुहाना जयपुर दक्षिण से चोरी हुई थी। युवक से मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर एक व्यक्ति से उसने मोटरसाइकिल खरीदना बताया।
इस पर आरोपी रितिक उर्फ शिवराज पुत्र भगवान दास निवासी वाल्मीकि बस्ती हीरा चौक थाना पुरानी को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पर गिरफतार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने का मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो