scriptजनसेवा समिति के नवल मंगल सर्वसम्मति से अध्यक्ष हुए मनोनीत | Naval Mangal became chairman of Jan Seva Samiti | Patrika News

जनसेवा समिति के नवल मंगल सर्वसम्मति से अध्यक्ष हुए मनोनीत

locationटोंकPublished: Oct 14, 2019 12:58:47 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

जनसेवा समिति के द्विवार्षिक चुनाव में नवल मंगल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया गया है।

जनसेवा समिति के नवल मंगल सर्वसम्मति से अध्यक्ष हुए मनोनीत

जनसेवा समिति के नवल मंगल सर्वसम्मति से अध्यक्ष हुए मनोनीत

देवली. जनसेवा समिति देवली का वार्षिक अधिवेशन व द्विवार्षिक चुनाव रविवार को पेंशनर भवन में चुनाव अधिकारी पारसमल जैन की मौजूदगी में हुआ। अधिवेशन की शुरुआत ईश वंदना व चुनाव अधिकारी जैन के स्वागत के साथ हुई। अधिवेशन में महामंत्री चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कोषाध्यक्ष महावीर कुमार जैन आय-व्यय का ब्यौरा रखा। निर्वतमान अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच ने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्ध्यिां बताई तथा सहयोग करने के लिए समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी पारसमल ने मौजूदा कार्यकारिणी के भंग की घोषणा की तथा नवल मंगल को सर्वसम्मति से समिति का नया अध्यक्ष घोषित किया।
मंगल के अध्यक्ष पद की घोषणा पर सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अधिवेशन में समिति के 105 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान समिति राजेन्द्र शर्मा, बद्रीलाल चौधरी, चेतन कुमार जैन ने भी विचार व्यक्त किए।
शिक्षकोंं की पेंशन पुन: चालू की जाएं
देवली. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवली के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले शिक्षक सीबीइओ कार्यालय एकत्र हुए। उन्होंने शिक्षकों की समस्या पर विचार-विमर्श किया।
ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2004 के बाद लगे शिक्षकों की पेंशन स्कीम बंद कर दी गई। इससे इन शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है। शिक्षकों ने उक्त पेंशन स्कीम पुन: चालू करवाने, शिक्षकों ने छठे व सातवें वेतन आयोग मेें आई विसंगति दूर करने, सामंत कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, भेदभावपूर्ण तरीके से किए गए तबादलों को निरस्त करने, स्थानान्तरण के लिए पारदर्शी नीति बनाने की मांग की।
ज्ञापन देने में संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सुवालका, द्वारका प्रसाद मेघवंशी, दिनेश सिंह नरुका, सुनील जैन, राजेश, दिनेश शर्मा, फूलचंद कुम्हारी, रामलक्षण शर्मा, महावीर नायक सहित शिक्षकों मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो