scriptNeither the inflation decreased nor the youth got employment | भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन | Patrika News

भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन

locationटोंकPublished: Jul 16, 2023 06:50:20 pm

Submitted by:

pawan sharma

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी का झूठ नहीं चलेगा। क्योंकि नौ साल में न तो महंगाई कम हुई और ना ही युवाओं को रोजगार दिए जाने का वादा पूरा हुआ।

 

भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन
भाजपा के 9 साल में ना महंगाई कम हुई ना ही युवाओं को रोजगार का वादा हुआ पूरा : श्रीनिवासन
टोंक. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी का झूठ नहीं चलेगा। क्योंकि नौ साल में न तो महंगाई कम हुई और ना ही युवाओं को रोजगार दिए जाने का वादा पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले सोशल मीडिया से ही नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीता था। अब वही सोशल मीडिया चुनाव हराने में भूमिका निभाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.