scriptNekchaal road dispute will be resolved soon | सेटलमेंट टीम ने सीमाज्ञान के लिए तय किए प्वाइंट , जल्द सुलझेगा नेकचाल सडक़ विवाद | Patrika News

सेटलमेंट टीम ने सीमाज्ञान के लिए तय किए प्वाइंट , जल्द सुलझेगा नेकचाल सडक़ विवाद

locationटोंकPublished: Nov 08, 2023 03:44:26 pm

Submitted by:

pawan sharma

कई वर्षों से नेकचाल सडक़ के रास्ते का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर शहर,देवली गांव एवं आस पास क्षेत्र के हजारों लोग सडक़ रास्ते से परेशान है ।

 

सेटलमेंट टीम ने सीमाज्ञान के लिए तय किए प्वाइंट , जल्द सुलझेगा नेकचाल सडक़ विवाद
सेटलमेंट टीम ने सीमाज्ञान के लिए तय किए प्वाइंट , जल्द सुलझेगा नेकचाल सडक़ विवाद
नेकचाल सडक़ विवाद के समाधान को लेकर सेटलमेंट की टीम मय डीजीपीएस मशीन लेकर मौके पर प्वाइंट लेने आई। टीम ने देवली तहसील की राजस्व टीम, पालिका, सीआईएसएफ, खातेदार तथा देवली गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में डीजीपीएस मशीन से दो सौ से ज्यादा प्वाइंट लिए है। जिसकी सहायता से टीम भूमि का सीमाज्ञान बताएगी। उसके बाद नेकचाल सडक़ विवाद का निर्णय हो सकेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.