सेटलमेंट टीम ने सीमाज्ञान के लिए तय किए प्वाइंट , जल्द सुलझेगा नेकचाल सडक़ विवाद
टोंकPublished: Nov 08, 2023 03:44:26 pm
कई वर्षों से नेकचाल सडक़ के रास्ते का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर शहर,देवली गांव एवं आस पास क्षेत्र के हजारों लोग सडक़ रास्ते से परेशान है ।


सेटलमेंट टीम ने सीमाज्ञान के लिए तय किए प्वाइंट , जल्द सुलझेगा नेकचाल सडक़ विवाद
नेकचाल सडक़ विवाद के समाधान को लेकर सेटलमेंट की टीम मय डीजीपीएस मशीन लेकर मौके पर प्वाइंट लेने आई। टीम ने देवली तहसील की राजस्व टीम, पालिका, सीआईएसएफ, खातेदार तथा देवली गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में डीजीपीएस मशीन से दो सौ से ज्यादा प्वाइंट लिए है। जिसकी सहायता से टीम भूमि का सीमाज्ञान बताएगी। उसके बाद नेकचाल सडक़ विवाद का निर्णय हो सकेगा।