रिश्तेदार ने तैरकर बचाई जान
दत्तवास थानाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ललवाडी के गांव अगरपुरा में ग्यारसा बाबा की ढाणी निवासी नेहनूलाल रैगर की मृत्यु पर बारहवें के कार्यक्रम में कई मेहमान आए हुए थे। मेहमानों के साथ नेहनूलाल का 24 वर्षीय पुत्र करण रैगर, अपने भानजे हंसराज रैगर (17) पुत्र रामकरण रैगर निवासी महाराजपुरा तथा रिश्तेदार प्रेम रैगर के साथ डील नदी में करीब 12 बजे नहाने गए थे। इसी दौरान नदी में नहाते समय तेज बहाव के कारण तीनों बह गए। प्रेम रैगर ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन करण और हंसराज पानी में डूब गए। प्रेम ने दौड़कर ढाणी में जाकर घटना की जानकारी दी। इस पर ग्रामीण और परिजन दौड़कर नदी पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने नदी में कूदकर हंसराज को पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन करण का कोई पता नहीं लग पाया। हंसराज को परिजन सीएचसी झिलाय लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने हंसराज को मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि करण की तलाश के लिए टोंक से एसडीआरएफ टीम को बुलवाया। टीम डील नदी में उतरकर घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन पानी में डूबे करण का पता नहीं चल पाया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।