scriptमनरेगा कार्यों में नहीं हो कोई लापरवाही-संभागीय आयुक्त | No negligence in MNREGA works - Divisional Commissioner | Patrika News

मनरेगा कार्यों में नहीं हो कोई लापरवाही-संभागीय आयुक्त

locationटोंकPublished: Dec 01, 2020 09:27:54 pm

Submitted by:

Vijay

निरीक्षण

मनरेगा कार्यों में नहीं हो कोई लापरवाही-संभागीय आयुक्त

मनरेगा कार्यों में नहीं हो कोई लापरवाही-संभागीय आयुक्त


निवाई. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों एवं बूथों का संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने निरीक्षण करके दिशा निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सभी अधिकारी निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता नहीं हो। उन्होंने मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर पार्दशिता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि मनरेगा कार्यों को पूर्ण इमानदारी एवं लगन के साथ करें, जिससें सभी को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यो का अवलोकन करके श्रमिकों को पूरा काम पूरा दाम अभियान से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मस्टरोल की जांच करके चौकडियों की नाप करवाई एवं मस्टरोल में फर्जी नाम जोड़कर उपस्थिति नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा को छाया, पानी व चिकित्सा सुविधों की उचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चितता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिसके लिए समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया जाए। उन्होंने श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिग रखने एवं मास्क लगाकर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने गुंसी वनस्थली, मूंडिया, पलेई एवं जोधुरियां में चल रहे मनरेगा कार्यो एवं बूथों का अवलोकल करके दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम पोखर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, तहसीलदार प्रांजल कंवर, सहायक अभियंता राजेन्द्र जांगिड़, रामस्वरूप सैनी, हनुमान रोयल एवं किशन सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।ए.सं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो