scriptएक भी बच्चा शिक्षा से नही रहे वंचित- स्वामी | Not a single child is deprived of education | Patrika News

एक भी बच्चा शिक्षा से नही रहे वंचित- स्वामी

locationटोंकPublished: Feb 20, 2020 05:16:02 pm

Submitted by:

Vijay

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंआयोजित दो दिवसीय संत्रान्त प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य वाक्पीठ संगोष्ठी का समापन हुआ।

एक भी बच्चा शिक्षा से नही रहे वंचित- स्वामी

एक भी बच्चा शिक्षा से नही रहे वंचित- स्वामी

लाम्बाहरिसिंह . मालपुरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी ने कहा कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहना चाहिए। वे कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय संत्रान्त प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य वाक्पीठ संगोष्ठी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि की हेसियत से सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संस्था प्रधान विद्यालय को अपना परिवार समझ सफल संचालन करने की बात कही, उन्होंने अधीनस्त शिक्षकों के प्रकरण समय पर निस्तारण करने की बात कही, उन्होंने परीक्षा परीणाम उन्ययन करने व बोर्ड परीक्षा में सफल संचालन में सहयोग देने की बात कही, अध्यक्षता कर रहे वाक्पीठ संगोष्ठी अध्यक्ष रामधन जाट व विशिष्ठ अतिथि डीआर रुपचन्द आकोदिया, सरपंच प्रतिनिधि रमेश वैष्णव, पूर्व सरपंच रामलाल लड्डा, प्रधानाचार्य रामबाबू विजय ,रतन लाल बल्दवा, रामप्रसाद सोनी,गोपाल झालाणी ने समारोह को सम्बोधित किया।
वाक्पीठ संयोजक रामजीलाल दादरवालने आगुन्तकअथितियों व सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्य रामगोपाल चौधरी,वीना बेदी का स्वागत किया। व्याख्याता वीणा जाटोलिया ने बताया कि वाक्पीठ संगोष्ठी के द्वितिय दिन सामुदायिक बालसभा,अनुपयोगी सामान निस्तारण,छात्रवृति एवं प्रोत्साहन योजना ,शालादर्पण पोर्टल समेत अन्य बिन्दूओं पर शिक्षाविदों ने व्याख्यान दिया मंच सचांलन राजकुमार शास्त्री ने किया। इस दौरान ब्लॉक प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक समेत विद्यालय परिवार सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे ।
शिक्षा में नवाचारों की आवश्यकता
टोंक. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापकों की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय युसुफपुरा चराई के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी नम्बर दो में हुई। इसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अली अहमद थे।
उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने शिक्षा के विकास में अध्यापकों की भूमिका पर सराहना की। उमा गौतम ने शिक्षा में नवाचारों की आवश्यकता व प्रार्थना सभा की विद्यालय में भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूनुस खान, सियाराम मीणा थे। संयोजक बदरूद्दीन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष आशारानी भटनागर, सचिव बाबूलाल विजय, लादूलाल जाट, उपेन्द्र शर्मा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो