scriptचुनाव ड्युटी से अनुपस्थित कार्मिकों को 15 दिन बाद जारी किए नोटिस | Notice issued to absent personnel from election duty | Patrika News

चुनाव ड्युटी से अनुपस्थित कार्मिकों को 15 दिन बाद जारी किए नोटिस

locationटोंकPublished: May 16, 2019 05:12:33 pm

Submitted by:

pawan sharma

चुनाव ड्युटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कार्मिकों को नोटिस जारी किया है।
 

notice-issued-to-absent-personnel-from-election-duty

चुनाव ड्युटी से अनुपस्थित कार्मिकों को 15 दिन बाद जारी किए नोटिस

टोंक. जिला निर्वाचन अधिकारी ने गत 28 अप्रेल को चुनाव ड्युटी से अनुपस्थित रहने पर 13 कार्मिकों को नोटिस जारी किया है। इनमें निवाई विधानसभा क्षेत्र से 3, देवली-उनियारा क्षेत्र से 3, मालपुरा से 2 व टोंक विधानसभा क्षेत्र के 5 कार्मिक शामिल हैं।
मतदान दल प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी रमेश चन्द्र जैन ने बताया कि निवाई विधानसभा क्षेत्र से नियुक्त गोपाल सिंह सोलंकी, वरिष्ठ अध्यापक राबामावि आवां, शिव सिंह नरूका अध्यापक राप्रावि सारंगपुरा दूनी, सीताराम सोनी, व्याख्याता राउमावि कोठीनातमाम टोंक, देवली- उनियारा में अरूण कुमार डांगी चश्रेक राउमावि मूंडिया निवाई, रामदयाल वर्मा, व्याख्याता राउमावि राजपुरा मालपुरा, अब्दुल हसन कलिराउमावि इंदोली मालपुरा को नोटिस जारी किया है।
विधानसभा क्षेत्र मालपुरा में दुर्गालाल सोयल व्याख्यता राउमावि कासीर देवली, गिर्राज प्रसाद वर्मा कृषि पर्यवेक्षक सहायकनिदेशक कृषि विस्तार टोंक, टोंक विधानसभा क्षेत्र में नवल किशोर टेलर व्याख्याता राउमावि कुराड मालपुरा, मोजीराम मीणा व्याख्याता, राउमावि नगरफोर्ट, समर्थ सिंह मीणा, अध्यापक राउप्रावि सरोली दूनी एवं हरिओम रैगर जलधारी राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय टोडारायसिंह को नोटिस जारी किए हैं।
सीबीआई से जांच की मांग
आवां. कस्बे में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समिति की बैठक उम्मेद सांखला की अध्यक्षता में हुई। इसमें अलवर जिले में हुए सामूहिक बलात्कार को मानवता के लिए शर्मसार बताते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया।
समिति के पदाधिकारियों ने इसकी सीबीआई से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है। नन्दकिशोर चौहान, कुलदीप चन्देल, गोवर्धन चन्देल, दिनेश मीना, रमेश शेर और रामेश्वर चन्देल ने बताया कि अपराधियों की कोई जात और धर्म नहीं होता। संविधान में प्रदत्त धाराओं के अनुसार ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
20 किलो पॉलीथीन जब्त
टोंक. नगर परिषद के दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाईकर 20 किलो 300 ग्राम पॉलीथीन जब्त की है। ये कार्रवाईपाचं दुकानदारों से कर 15 हजार 250 रुपए जुर्माना भी वसूल किया है।
दल ने न्यू बस स्टैण्ड बमोर रोड से 4 किलो 100 ग्राम, छावनी से 3 किलो 200 ग्राम, बड़ा कुआं से 3 किलो 8 00 ग्राम, सवाईमाधोपुर चौराहे से 4 किलो 900 ग्राम तथा डिपो क्षेत्र से 4 किलो 300 ग्राम पॉलीथीन जब्त की है।
दल में राजस्व अधिकारी मोती शंकर नागर, सफाईनिरीक्षक सुनील कुमार, कनिष्ठ लिकप मंगल सैनी व मोहम्मद सलीम शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो