इसलिए पड़ी स्मार्ट मीटर की जरूरत:
पहले उपभोक्ताओं द्वारा मीटरों से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायतें प्राप्त होती थी। इस कारण निगम प्रबंधन की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया। इससे अब कोई उपभोक्ता अगर छेड़$खानी करता है तो उसका पता सीधे निगम कार्यालय के सिस्टम में चल जाता है। इस कारण उपभोक्ता की चोरी पता चल जाती है। साथ ही उपभोक्ता के मीटर की ऑनलाइन मॉनटिङ्क्षरग भी की जाती है।
स्मार्ट मीटर में यह है सुविधा निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की सुविधाएं हैं। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का डाटा अपने मोबाइल में बिजली मित्र एप डाउनलोड कर देख सकता है। साथ ही उसे मॉनिटर कर सकता है कि किस दिन कितनी यूनिट बनी है। इसी प्रकार स्मार्ट मीटर अपने आप को लॉ वोल्टेज तथा हाई वोल्टेज से उपकरण को सुरक्षित रखता है। मीटर लगाने वाली फर्म के अनुसार स्मार्ट मीटर द्वारा प्रीपेड कनेक्शन पर उपभोक्ता को प्रति यूनिट 15 पैसे की छूट मिलेगी।
बड़ी संख्या में गैर उपभोक्ता भी शामिल
जिला मुख्यालय स्थित सब डिविजन में भले ही नियमित विद्युत उपभोक्ता 30 हजार के करीब है, लेकिन बड़ी संख्या में गैर उपभोक्ता भी हैं, जो एलटी लाइन में जम्पर डालकर बिजली चोरी करते हैं। इनको निगम की ओर से अभी तक कनेक्शन तक नहीं दिए गए हैं। जबकि पूर्व में कई बार इसके लिए शिविर भी लगाए जा चुके हैं, कुछ परिवार कनेक्शन ले लेते हैं, लेकिन बिल जमा नहीं कराते हैं। इसके बाद वो फिर से जम्पर डालकर विद्युत चोरी करने लगते हैं। कार्रवाई के दौरान निगम के दस्ते पर कई बार हमले भी हो चुके है। इस कारण निगम भी इन क्षेत्रों में कभी-कभार ही कार्रवाई करता है।
कार्य प्रगति पर
स्मार्ट मीटर लगाने का काम देख रही फर्म के अनुसार टोंक सब डिविजन में 31 मार्च तक 30 हजार स्मार्ट मीटर लगाना है, जिनमें से अब तक 20 हजार से अधिक मीटर लग चुके है। शेष का काम चल रहा है। फिलहाल यह कार्य टोंक शहर में ही है।
स्मार्ट मीटर लगाने का काम देख रही फर्म के अनुसार टोंक सब डिविजन में 31 मार्च तक 30 हजार स्मार्ट मीटर लगाना है, जिनमें से अब तक 20 हजार से अधिक मीटर लग चुके है। शेष का काम चल रहा है। फिलहाल यह कार्य टोंक शहर में ही है।
- सब डिविजन टोंक में स्मार्ट मीटर लगाने का काम प्रगति है। अब तक 20 हजार से अधिक ङ्क्षसगलफेज वाले उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। निगम से मिले दिशा निर्देर्शो के अनुसार सभी के मीटर बदले जाएंगे, जो उपभोक्ता अभी मीटर नहीं बदलवा रहे है उनको भी मीटर बदलवाना आवश्यक होगा।
अशोक कुमार जांगिड, सहायक अभियन्ता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (सब डिविजन) टोंक।
अशोक कुमार जांगिड, सहायक अभियन्ता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (सब डिविजन) टोंक।